स्वच्छता पखवाड़े के तहत बालिका इंटर कालेज पोखरी में चला स्वच्छता अभियान
-पोखरी से राजेश्वरी राणा –
स्वच्छता पखवाड़े के तहत राजकीय बालिका इंटर कालेज पोखरी में प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी रावत के नेतृत्व में छात्राओं ने श्रमदान कर साफ़ सफाई अभियान चलाया। इस दौरान छात्राओं ने कालेज परिसर सहित रास्तो की सफाई कर कूड़ा कचरा एकत्रित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा स्वचछता की शपथ ली।
इस अवसर पर इन्दु भारती , शांति प्रसाद थपलियाल,निशा सहित तमाम अध्यापिकाये मौजूद थीं । रा इ का-उडामॉडा मे भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के एल टम्टा, ब्रहमानंद किमोॆठी, प्रभात किशोर रावत, दयालसिह गडिया, हरेन्द्र चौधरी, अंजली सेमवाल, राजकिशोर, अनिल, कुमार, दिनेश जग्गी, अंजनसिह, ज्योति पंत रजनी नेगी, एंव विधालय केछात्र-छात्राओ ने कालेज परिसर में सफाई अभियान चलाकर कूड़ा कचरा एकत्रित कर स्वच्छता की शपथ ली ।
इस अवसर पर ब्रहमानंद किमोठी प्रवक्ता ने, कहा स्वच्छता हमारे संस्कारो के अन्तर्गत आती है जिस बच्चे को घर से अच्छे संस्कार मिलेगे वह हमेशा संवच्छता का ध्यान देगा, हमारे आसपास का वातावरण स्वच्छ रहेगा तो हमे स्वच्छ हवा, पानी, स्वच्छा भोजन मिलेगा, जिसे हमार स्वास्थ्य हमेशा अच्छा रहेगा, महातमा गॉन्धी की जयन्ती की पुर्व सन्धया पर पुरे देश मे प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी द्वारा 1घंटे सफाई का आवाहन पुरे देश वासियों से किया गया है।
