पोखरी की पगरोली वन पंचायत में स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

पोखरी, 28 सितम्बर ( राणा) । स्वच्छता पखवाड़े के तहत अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग, पोखरी रेंज के सौजन्य से किमोठा ग्राम पंचायत की पगरोली वन पंचायत में सफाई अभियान और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वन क्षेत्राधिकारी बी.एल. शाह के नेतृत्व में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में वन विभाग के कर्मचारियों और ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने मिलकर वन भूमि से कूड़ा-कचरा एकत्र कर उसका उचित निस्तारण किया। साथ ही, देवदार, तेजपत्ता, बाज, संतरा, अनार जैसे फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया तथा उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया।
वन क्षेत्राधिकारी बी.एल. शाह ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के तहत पोखरी रेंज विभिन्न ग्राम पंचायतों की वन भूमि पर सफाई और वृक्षारोपण के माध्यम से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही है। उन्होंने कहा, “सभी के सहयोग से स्वच्छता पखवाड़ा सफल होगा और अधिक लोगों को इस मुहिम से जोड़कर ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ का सपना साकार हो सकता है।”
कार्यक्रम में वन पंचायत सरपंच श्रीमती सविता देवी, श्रीमती लता देवी, मनोज नेगी, मयंक कुमार, राहुल, विनोद कुमार, मुकेश नेगी, बृजेश रड़वाल, वन दरोगा राजे सिंह नेगी, वन आरक्षी आशीष उनियाल, वन आरक्षी उमेद सिंह नेगी सहित कई वन कर्मी और ग्रामीण उपस्थित रहे।
