स्वच्छ भारत के संकल्प के साथ जोशीमठ महाविद्यालय में ‘स्वच्छोत्सव 2025’ शुरू
ज्योतिर्मठ, 17 सितंबर । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में आज से ‘स्वच्छोत्सव अभियान 2025’ का शुभारंभ हुआ। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक राष्ट्रीय सेवा योजना (युवा कल्याण विभाग, देहरादून) के दिशानिर्देशों के अंतर्गत संचालित होगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सत्यनारायण राव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। अपने प्रेरक संबोधन में उन्होंने कहा कि विकसित भारत का मार्ग स्वच्छ भारत से होकर जाता है, इसलिए नए भारत के लिए स्वच्छता को जीवन की वचनबद्धता बनाना आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से स्वच्छोत्सव के विभिन्न आयोजनों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरेंद्र सिंह ने बताया कि आगामी पंद्रह दिनों तक छात्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।
