क्लाउड बर्स्ट- 2023 में फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के स्टुडेंट्स ने जमाया रंग
By- Prof Shyam Sundar Bhatia
मुरादाबाद, 26 फरबरी। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग की फ्रेशर्स पार्टी- क्लाउड बर्स्ट- 2023 में बीटेक के गर्वित अरोड़ा मिस्टर फ्रेशर तो खुशबू खन्ना मिस फ्रेशर बनीं। डिप्लोमा में शगुन त्यागी मिस्टर फ्रेशर तो मिस फ्रेशर का ताज कनिष्का रस्तोगी के सिर पर सजा। इससे पूर्व सीसीएसआईटी के प्रिंसिपल प्रो. आरके द्विवेदी ने बतौर मुख्य अतिथि मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रो. द्विवेदी ने स्टुडेंट्स को फ्रेशर्स पार्टी के महत्व को बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। फैकल्टी श्री उमेश सिंह ने वोट ऑफ थैंक्स प्रस्तुत किया। संचालन स्टुडेंट्स वेदांग जैन और अलीना मसरूर ने किया।
फ्रेशर्स पार्टी- क्लाउड बर्स्ट- 2023 में छात्र फैजान और छात्रा कनिष्का ने मनमोहक नृत्य किया। छात्राओं मान्या और मांडवी ने राधा-कृष्ण की थीम पर नृत्य करके सभी का दिल जीत लिया। छात्र अब्बास ने गज़ल और खुशबू खन्ना ने गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्टुडेंट्स कनिष्का और शगुन ने डयूएट नृत्य किया तो छात्र अरहम ने भी नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में वाइस प्रिंसिपल डॉ. पंकज गोस्वामी, श्री विजेन्द्र सिंह रावत, श्री प्रशांत कुमार, श्रीमती गुलिस्ता खान के संग-संग विभिन्न विभागों के हेड और फैकल्टीज़ की भी मौजूदगी रही।