चुनावराजनीति

बद्रीनाथ उपचुनाव : मुख्यमंत्री धामी ने राजेंद्र भंडारी को विकास का संवाहक बता कर उन्हें जिताने की अपील की

पोखरी, 8 जुलाई (राणा)। आगामी 10 जुलाई को होने वाले बद्रीनाथ विधान सभा के उप चुनाव के लिए पोखरी मे एक  जन सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राजेंद्र भण्डारी ने बद्रीनाथ विधान सभा क्षेत्र के सतत विकास की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस पार्टी और विधायकी छोड कर भाजपा का दामन थामा है । इसलिए आप विकास की इस धारा को गति देने के लिए भाजपा के पक्ष में भारी मतदान कर राजेन्द्र सिंह भण्डारी को विधानसभा में भेजे ।

मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में  देश और प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है । करोड़ों रुपए की लागत से बद्रीनाथ मे मास्टर प्लान के तहत पुर्ननिर्माण का कार्य किया जा रहा है । हमारी सरकार विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ रही है । यही नहीं  उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहां  समान नागरिक संहिता को लागू किया गया है ।

धामी ने कहा कि सरकारी नौकरियों मे पार्दर्शिता के साथ परीक्षायें  कराने के लिए सख्त नकल विरोधी कानून बनाया गया । इसके बाद प्रदेश मे 15 नौकरियां  नौजवानों को दी गयी । सरकारी जमीनों से अतिक्रमण को हटाया गया है । धामी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी नेता विहीन हो गयी तथा समाज में  झूठ और फरेब को बढावा दे रही। इसलिए बद्रीनाथ के विकास के लिए राजेन्द्र भण्डारी को भारी मतों से विधानसभा मे भेजें  ।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद महेन्द्र प्रसाद भट्ट ने कहा कि राजेन्द्र भण्डारी ने नरेन्द्र मोदी और क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी और विधायकी छोडी इसलिए हमें  उन्हें भारी मतों से जिताकर विधानसभा मे भेजना है । जिससे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो सके।

इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह भण्डारी ने कहा कि पोखरी सहित पूरे बद्रीनाथ विधान सभा क्षेत्र में मैने और महेन्द्र प्रसाद भट्ट ने बारी बारी से विकास किया। विकास कार्यों को अविरल रुप से गति देने के लिए मैंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी और विधायकी से त्यागपत्र देकर भाजपा का दामन थामा है ।

 

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद महेन्द्र प्रसाद भट्ट,  शिक्षामंत्री धन सिंह रावत, रुद्रप्रयाग के भाजपा विधायक भरत सिंह चौधरी, पार्टी प्रत्याशी राजेन्द्र भण्डारी, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत , सत्येन्द्र बुटोला, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, हरिकृष्ण किमोठी ब्रह्मचारी, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललित मिश्रा, नगर अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा, वत्सला सती, दिगपाल नेगी, मयक पत,नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पत, विजयपाल रावत, बीरेनद्रपाल भण्डारी, जितेन्द्र सती, महावीर रावत, भरत चौधरी, राधारानी रावत , अवधेश रावत, भरत चौधरी, डा मातवर रावत , रमेश चौधरी,हास्य कवि मुरली दीवान, सत्येन्द्र सिंह नेगी, बीरेंद्र सिंह भण्डारी, अनूप रावत , जगदीश भट्ट , दिनेश रडवाल, पुष्पा चौधरी सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!