रुद्रप्रयाग बस दुर्घटना : प्रधानमंत्री के बाद मुख्यमंत्री ने भी की अहेतुक राशि की घोषणा
देहरादून, 16 जून। रुद्रप्रयाग बस दुर्घटना के मृतक आश्रितों और घायलों के लिए प्रधानमंत्री मोदी की ओर से आहेतुक राशि की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी आर्थिक सहायता की घोषणा की है। लेकिन अभी स्पष्ट नहीं है कि दी जाने वाली आर्थिक सहायता एक ही है या केंद्र तथा राज्य सरकार की सहायता अलग-अलग् है। क्योंकि केंद्र की सहायता भी राज्य सरकार के माध्यम से ही बाँटी जाती है।
राज्य सरकार की एक विग्यप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग में हुई वाहन दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने गम्भीर रूप से घायलों को 40-40 हजार तथा सामान्य घायलों को 10-10 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान करने के भी निर्देश दिये हैं।
जबकि शनिवार को ही प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक्स पर पोस्ट किया कि: –
“प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जायेगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जायेंगे: