उत्तरायणी मेले का उद्घाटन, खटीमा में पर्वतीय विकास भवन बनेगा

खटीमा, 23 जनवरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुमाऊँ सांस्कृतिक उत्थान मंच, खटीमा द्वारा बीज निगम परिसर में आयोजित उत्तरायणी कौतिक मेले का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने खटीमा में पर्वतीय विकास भवन के निर्माण की घोषणा करते हुए जिलाधिकारी को भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए। साथ ही उत्तरायणी मेले को वार्षिक कैलेंडर में शामिल कर आर्थिक सहायता देने और मंच निर्माण कराने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरायणी और मकर संक्रांति का पर्व सांस्कृतिक पहचान और परंपराओं से जुड़ा हुआ है। ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ती है और लोकसंस्कृति को बढ़ावा मिलता है।
उन्होंने बताया कि सरकार खटीमा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार पर लगातार काम कर रही है। यहां हाईटेक बस स्टैंड, आधुनिक आईटीआई व पॉलीटेक्निक कॉलेज, 100 बेड का नया अस्पताल परिसर, राष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम, औद्योगिक विकास कार्य, गदरपुर व खटीमा बाईपास, नौसर में पुल और सड़कों के व्यापक नेटवर्क का निर्माण किया गया है। खटीमा–टनकपुर के बीच सैन्य स्मारक का निर्माण भी शीघ्र शुरू होगा। इसके अलावा राजकीय महाविद्यालय खटीमा में एमकॉम और एमएससी की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं तथा जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में एकलव्य विद्यालय भी चल रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने बेरोजगारी में कमी, भ्रष्टाचार पर सख्ती, नकल विरोधी कानून, समान नागरिक संहिता लागू करने और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जैसे कई अहम निर्णय लिए हैं। डीबीटी के माध्यम से योजनाओं की धनराशि सीधे लाभार्थियों के खातों में भेजी जा रही है। नंदा गौरा योजना के तहत हजारों बेटियों को आर्थिक सहायता दी गई है।
मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि खटीमा और पूरे उत्तराखंड के विकास की गति निरंतर बनी रहेगी और राज्य को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल किया जाएगा।
