Front Page

सीएम धामी ने गोरखा वीरों को सलाम किया : “खुखरी सिर्फ हथियार नहीं, मातृभूमि का संकल्प है

देहरादून, 26  नवंबर। स्वर्गीय हरबंश कपूर मैमोरियल सभागार, गढ़ी कैंट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैरिस्टर अरि बहादुर गुरुंग की प्रतिमा का अनावरण किया तथा ऑल इंडिया गोरखा एक्स-सर्विसमेन वेलफेयर एसोसिएशन की स्मारिका का विमोचन भी किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बैरिस्टर अरि बहादुर गुरुंग केवल एक सांसद ही नहीं थे, अपितु भारतीय संविधान के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने कहा कि आज का यह आयोजन केवल एक संगठन का उत्सव नहीं, बल्कि गोरखा सैनिकों के अदम्य साहस, समर्पण, राष्ट्रभक्ति और गौरवशाली परंपरा का उत्सव है, जिसे उन्होंने सदियों से अपने पराक्रम से अक्षुण्ण रखा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखा सैनिकों का पराक्रम इतना विख्यात है कि विश्व की कोई भी युद्ध-गाथा उनके बिना पूर्ण नहीं मानी जाती। भारत सरकार द्वारा ऑल इंडिया गोरखा एक्स-सर्विसमेन वेलफेयर एसोसिएशन को “ऑल इंडिया” स्टेटस प्रदान करना इस समुदाय के योगदान और प्रतिष्ठा का सम्मान है।

श्री धामी ने कहा कि पिछले 75 वर्षों में इस एसोसिएशन ने ईमानदारी, पारदर्शिता और समर्पण के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाई है। आज देश के विभिन्न राज्यों में लाखों गोरखा भूतपूर्व सैनिक, वीर नारियाँ एवं उनके आश्रित इससे लाभान्वित हो रहे हैं। एसोसिएशन द्वारा पूरे देश में निःशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिनमें गोरखा युवाओं के साथ-साथ अन्य समुदायों के युवा भी शामिल हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने गोरखा वीरता की प्रसिद्ध उक्ति को दोहराते हुए कहा, “जिस मैदान में गोरखा टिक गए, वहाँ दुश्मन कभी टिक नहीं पाया।” उन्होंने कहा कि खुखरी गोरखा सैनिकों के लिए केवल हथियार के साथ-साथ मातृभूमि की रक्षा का संकल्प भी है। अमर शहीद मेजर दुर्गामल्ल, परमवीर चक्र विजेता मेजर धन सिंह थापा तथा स्वतंत्र भारत के प्रथम अशोक चक्र विजेता नर बहादुर थापा जैसे अनगिनत वीरों का बलिदान हर भारतीय के हृदय में अंकित है।

उन्होंने कहा कि गोरखा समाज आज न केवल देश की सीमाओं की रक्षा कर रहा है, बल्कि उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। मेहनत, अनुशासन और निष्ठा गोरखा समाज की पहचान है और प्रदेश सरकार उनके इस अमूल्य योगदान को सदैव सम्मान देती रहेगी।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती सविता कपूर, सचिव केंद्रीय सैनिक बोर्ड ब्रिगेडियर डी.एस. बसेड़ा, ऑल इंडिया गोरखा एक्स-सर्विसमेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कर्नल आर.एस. क्षेत्री, गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पद्म सिंह थापा, ले.जनरल (से.नि.) एके सिंह, ले.जनरल (से.नि.) रामसिंह प्रधान, मेजर जनरल (से.नि.) सम्मी सब्बरवाल, मेजर (से.नि.) बी.एस. थापा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!