क्षेत्रीय समाचार

सहकारिता मेले में उमड़े दर्शक, सरकार की योजनाओं पर हुई विस्तार से चर्चा

 

  • नंदानगर की ब्लॉक प्रमुख रही तीसरे दिन की मुख्य अतिथि
  • स्कूलों और महिला समूहों ने पेश किए रंगारंग कार्यक्रम

गोपेश्वर, 27 नवंबर (एम एस गुसाईं) । जिला मुख्यालय पर चल रहे सहकारिता मेला 2025 में बुधवार को तीसरे दिन के कार्यक्रमों का शुभारंभ नंदानगर की ब्लॉक प्रमुख श्रीमती हीमा नेगी ने किया जबकि अध्यक्षता संदीप रावत्, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, चमोली गोपेश्वर ने की।

सहकारिता मेले में विशिष्ट अतिथि मनोज विभाग प्रचारक (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ), भुवन नौटियाल पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लिए चमोली, देवेन्द्र सिंह रावत पत्रकार अध्यक्ष प्रेस क्लब, सत्येन्द्र असवाल पूर्व अध्यक्ष भेषज संघ कोठियालसँण, नन्दन सिंह बिष्ट पूर्व अध्यक्ष भेषज संघ कोठियालसँण, श्रीमती आरती नवानी अध्यक्ष नगर पंचायत पीपलकोटी, श्रीमती सुशीला रावत सभासद नगर पालिका, अनिल जोशी सभासद पीपलकोटी, अतुल शाह पूर्व अध्यक्ष बण्ड संगठन, अंकित रावत, श्रीमती मनोरमा देवी, आशीष कुमार, उपेन्द्र भंडारी, शेखर रावत पत्रकार एवं मेला अध्यक्ष डा. अभिषेक त्रिपाठी मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि श्रीमती हीमा नेगी ने सम्बोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय सहकारिता मंत्री, मुख्यमंत्री एवं सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत एवं जनपदवासियों का धन्यवाद किया।


सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष भुवन नौटियाल ने सहकारिता आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए नवीन पीढ़ी को बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।
बंड संगठन के पूर्व अध्यक्ष अतुल साह ने सहकारिता मेले को स्वागतयोग्य पहल बताया। पीपलकोटी नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती आरती नवानी ने कहा कि सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। जिससे महिलाए आत्मनिर्भर हो रही हैं।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख भगत सिंह बिष्ट ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में देश उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है। सहकारिता मेला आम जन मानस को सरकार एवं बैंक की योजनाओं का फायदा उठाने के लिए महत्वपूर्ण माध्यम है जिससे लोग स्वरोजगार अपना सकें। सभासद श्रीमती सुशीला रावत सभासद ने कहा कि उत्तराखण्ड के चहुमुखी विकास में सहकारिता विभाग एवं सहकारिता मेलो का बहुत बड़ा योगदान है।मेले के तीसरे दिन पीस पब्लिक स्कूल द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। उसके बाद जागृत्ति स्वयं सहायता समूह गंगोल गांव द्वारा सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति की गयी। जय माँ चंडिका स्वयं सहायता समूह गंगोल गांव द्वारा भी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी। उसके बाद हर हर महादेव स्वंय सहायता समूह द्वारा मांगल गीतों की प्रस्तुति दी गयी।
इसके अलावा तकनीकी सत्र में बैशाख सिंह राणा जिला सहायक निबन्धक चमोली एवं सूर्य प्रकाश सिंह सचिव महाप्रबन्धक द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना की जानकारी दी गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता, ज्ञानेन्द्र खन्तवाल द्वारा संविधान दिवस पर सविधान की जानकारी दी जबकि ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित ग्रामत्थान परियोजना की जानकारी दी गई। श्रीमती निरंजना रावत, उधोग विभाग ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी दी। उसके बाद नशा मुक्ति कार्यक्रम एनईच परिवार गोपेश्वर द्वारा प्रस्तुति दी गई।
इसके अलावा बहुउद्‌दे‌शीय साधन सहकारी समितियों के माध्यम से 13 लाभार्थियो को 18.00 लाख एवं 1 स्वयं सहायता समूह को 5.00 लाख रुपए सहित कुल 23 लाख रू० ऋण के चैक वितरण किये गये।बहुउद्देशीय साधन सहकारी समितियां एमपैक्स, पोखरी, जौरासी, थालाबैण्ड, सिवाई, बमोथ को माइक्रो ए.टी.एम. वितरित किये गये। मंच का संचालन मेला कमेटी के सदस्य उमा शंकर बिष्ट ने किया

प्रेस क्लब के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत संरक्षक क्रान्ति भट्ट वरिष्ठ पत्रकार शेखर रावत प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष महिपाल गुसाईं प्रमोद सेमवाल विमल लिंगवा के के सेमवाल विनोद रावत जगदीश पोखरियाल रंजीत नेगी राम सिंह सुरेश सिंह रावत व ज़िले के सभी पत्रकार को प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!