शिक्षा/साहित्य

टीएमयू में गुलाल के रंग, सेल्फी के संग

मुरादाबाद, 7 मार्च ( प्रो0 भाटिया )। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में रंगों का पर्व होली बड़ी धूमधाम से मनाया गया। अपने-अपने घरों को रवाना होने से पूर्व न केवल विभिन्न कॉलेजों के डे स्कॉर्ल्स और हॉस्टर्ल्स ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया, बल्कि जमकर सेल्फी भी ली और ग्रुप फोटो क्लिक किए। स्टुडेंट्स ने एक-दूसरे के गले लगकर हैप्पी होली कहा। साथ ही फैकल्टीज़ ने भी एक-दूसरे को गुलाल लगाकर हैप्पी होली कहा। इनके अलावा एफओईसीएस, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन, कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर में होली मिलन कार्यक्रम हुए तो नर्सिंग कॉलेज, फिजियोथैरेपी, पैरामेडिकल, लॉ कॉलेज, फाइन आर्टस कॉलेज, फिजिकल एजुकेशन कॉलेज, फार्मेसी कॉलेज के संग-संग बीडीएस, एमडीएस, एमबीबीएस, एमडी आदि कॉलेजों के स्टुडेंट्स ने भी होली का लुत्फ उठाया।

सीसीएसआईटी कॉलेज में हुए होली मेले- स्पलैश- 2023 में स्टुडेंट्स ने खूब मस्ती की। मेले में स्टुडेंट्स ने पान, आईस्क्रीम, कुरकुरे, चांट, गोलगप्पे, मैगी, चाट-पापडी आदि व्यंजानों का लुत्फ लिया। स्पलैश- 2023 में निशानेबाजी, मैजिक, कम्प्यूटर गेम्स आदि की प्रतियोगिताएं भी आकर्षण का केन्द्र रहे। न केवल छात्र-छात्राएं अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे थे, बल्कि फैकल्टी भी पीछे नहीं थी। सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी ने गुब्बारों पर अचूक निशाना साधा। साथ ही संस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए भी मंच सजा था। बॉलीवुड के मधुर संगीत और गीतों की महफिल सजी थी। स्टुडेंट्स ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। डांस में इशिका सिंह, सिंगिंग में वंशिका त्रिपाठी, डुएट डांस में नदीम और दीपांशी और रंगोली में मानवी विजेता रहे। कनिष्का रस्तोगी की टीम को बेस्ट स्टाल अवार्ड से नवाज़ा गया। इससे पूर्व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का शंखनाद हुआ। इस मौके पर सीसीएसआईटी के प्राचार्य प्रो. आरके द्विवेदी, डॉ. पंकज गोस्वामी, श्रीमती हिना हाशमी, डॉ. जरीन फारूख, श्रीमती निकिता जैन, डॉ. शंभू भारद्वाज, श्री ऋषि सक्सेना, श्रीमती शिखा गंभीर, एआर श्री मनीष तिवारी आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही। स्पलैश-2023 में डॉ. ज्योति पुरी, श्री नवनीत विश्नोई, श्री विनीत सक्सेना, डॉ. सोनिया जैन, सुश्री अमिता शर्मा, सुश्री इंदु त्रिपाठी, श्रीमती हुमेरा अकील, श्रीमती रोहेला नाज आदि की भी मौजूदगी रही।

 

फैकल्टी ऑफ एजुकेशन और एग्रीकल्चर के संयुक्त होली मिलन सामारोह में दीक्षा सिन्हा औरे ने मधुर गीत गाया तो इसिका विश्नोई ने कुमार विश्वास की रचनाएं सुनाकर खूब तालियां बटोरीं। स्टुडेंट्स अंशिका भटनागर, अतेन्द्र कुमार झा, फ़किया ख़ानम, रिशिका गुप्ता आदि ने अपनी स्वरचित कविताएं सुनाई। निर्णायक मंडल ने सभी छात्र-छात्राओं की शानदार प्रस्तुतियों को सुनकर अंशिका भटनागर को विजयी घोषित किया। रचना सक्सेना ने मधुर गीत के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। डॉ. सुमित गंगवार ने शास्त्रीय संगीत के माध्यम से अपनी बात कही। राहुल कुमार ने कविता एवं शेरो-शायरी के माध्यम से अपने विचार रखे। अंत में प्राचार्या डॉ. रश्मि मेहरोत्रा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। संचालन डॉ. शैफाली जैन और श्रीमती पूनम चौहान ने किया। इस अवसर पर शिक्षा संकाय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक लखेरा, डॉ. रत्नेश जैन, डॉ. विनोद जैन, एआर शिक्षा संकाय श्री दीपक मलिक, फैकल्टी मेम्बर डॉ. नम्रता जैन आदि उपस्थित रहे। कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस के होली मिलन समारोह में प्राचार्य श्री रविन्द्र देव, श्रीमती फरहा वीवा, श्री अंकुर देव, श्री प्रवेश वर्मा, श्री वैभव झा, श्री प्रदीप सैनी, श्री राजेश कुमार, श्री अनूप पांडे, श्री ताजवीर सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्टुडेंट्स ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!