महानिरीक्षक आनंद प्रकाश बड़ोला को तट रक्षक पदक मिला

Spread the love

New Delhi on 10 October.

नई दिल्ली में आयोजित प्रभावशाली अलंकरण समारोह में महानिरीक्षक आनंद प्रकाश बड़ोला, टीएम (तट रक्षक पदक), कमांडर तट रक्षक क्षेत्र (पूर्व) ने  राजनाथसिंह,  रक्षामंत्री से तट रक्षक पदक स्वीकार किया। 15 अगस्त 2020 को भारत के राष्ट्रपति द्वारा उनके तीन दशकों के शानदार कार्यकाल के दौरान अपनी कार्यक्षमता एवं मेधावी सेवा के सम्मान में फ्लैग अफसर को यह प्रतिष्ठित पदक प्रदान किया गया था।

महानिरीक्ष्क आनंद प्रकाश बड़ोला 1990 में भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुए। फ्लैग अफसर नौचालन एवं निदेशन (नेवीगेशन एवं डाइरेक्शन) में विशेषज्ञ हैं और यूएस नेवल स्टाफ कॉलेज, न्यू पोर्ट यूएसए के पूर्व छात्र हैं। मई 2017 में फ्लैग रैंक पर पदोन्नत होने पर, अधिकारी ने तटरक्षक पूर्वी एवं पश्चिमी दोनों समुद्रतटों के मुख्यालयों में स्टाफ प्रमुख के रूप में कार्य किया। दिसंबर 2019 सेजून 2021 तक मुंबई में कमांडर तट रक्षक क्षेत्र (पश्चिम) के सफल कार्यकाल के बाद, फ्लैग अफसर ने 11 जून 2021 को मुख्यालय तट रक्षक क्षेत्र (पूर्व), चेन्नई की कमान संभाली।

Inspector General Anand Prakash Badola, joined the  Indian Coast Guard in the year 1990. The Flag Officer is a specialist in Navigation and Direction and is an alumnus of US Naval Staff College, Newport, USA. On elevation to Flag rank in May 2017, the Officer served as the Chief of Staff at the Headquarters of both Coast Guard Eastern & Western Seaboards. After a successful tenure as Commander Coast Guard Region (West) at Mumbai from Dec 2019 to Jun 2021, the Flag Officer assumed Command of Coast Guard Region (East) headquartered at Chennai wef 11 June 2021.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *