क्षेत्रीय समाचार

पर्यटन की दृष्टि से  महत्वपूर्ण  चोपता- तुंगनाथ-मोहनखाल मोटर मार्ग के निर्माण को  लेकर सघर्ष समित का गठन  

पोखरी,6 अगस्त ( राणा)। मोहन खाल में आज क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और  ब्यापारियो ने एक बैठक कर  चोपता- तुंगनाथ- मोहनखाल  मोटर मार्ग के निर्माण के लिए एक  सघर्ष समिति का गठन किया है । जिसमे राकेश नेगी को अध्यक्ष चुना गया।

अध्यक्ष के अलावा अन्य पदाधिकारियों में दीपक थपलियाल को उपाध्यक्ष, बासुदेव सिंह को सचिव, धर्मेन्द्र सिंह विष्ट को सह सचिव, महेन्द्र सिंह को कोषाध्यक्ष, रविन्द्र सिंह नेगी को संयोजक, चुना गया है ।

सघर्षसमित की बैठक में  इस बात पर चर्चा की गयी कि चोपता- तुंगनाथ -मोहनखाल मोटर मार्ग पर्यटन और धार्मिक दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण है । इस  मार्ग के बनने से सम्पूर्ण क्षेत्र पर्यटन हब के रुप में विकसित होगा। बड़ी संख्या में यहा से पर्यटको और श्रद्धालुओं का आवागमन बढ़ेगा तथा स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा साथ ही भविष्य में मोटर मार्ग निर्माण के लिए किए जाने वाले आन्दोलन की रुप रेखा पर चर्चा की गयी ।

बैठक में  अनिल नेगी, महावीर सिंह ,जगत सिंह,सुशीला देवी, राजीव सिंह, पुष्कर सिंह विष्ट, सहित तमाम लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!