Front Page

गौचर के बाद अब साम्प्रदायिक तत्व थराली में हुए सक्रिय, माहौल बिगाड़ने की है साजिश

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 17 अक्टूबर। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली भड़काऊ पोस्ट के बाद पुलिस फोर्स एक्शन मोड में आ गई। पुलिस ने नगर पंचायत थराली में फ्लेग मार्च निकाला कर संवेदनशील स्थानों पर पुलिस जवान तैनात कर दी है।

पिछले दिनों थराली क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की से समुदाय विशेष के युवक द्वारा दुराचार की घटना और चमोली के गौचर में फैली साम्प्रदायिक हिंसा के बाद जहां तनावपूर्ण माहौल से थराली समेत जनपद चमोली उबरने की कोशिश में कर रहा था।वही थराली को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित भड़काऊ और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्टे ने एक बार फिर से थराली नगर क्षेत्र की अमन और शांति के प्रयासों पर पानी फेर दिया हैं।

दरसल थराली में हुई घटना के शांतिपूर्ण विरोध के बाद थराली में एक हद तक माहौल शांत हो गया था कि थराली की फिजाओं में एक मैसेज ने तनाव फैला कर रख दिया। समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल को लेकर बुधवार को किए गए एक पोस्ट ने थराली का माहौल तनाव पूर्ण बना दिया पोस्ट की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में जिले से पुलिस एवं पीएसी के जवान मंगाए गए। गुरुवार को भारी पुलिस एवं पीएसी के जवानों ने थराली थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में फ्लेग मार्च निकाला इसके साथ ही संवेदनशील स्थानों पर पुलिस जवान तैनात कर दिए ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

समाचार लिखे जाने तक थराली में अन्य दिनों की ही तरह माहौल शांत नजर आया और पुलिस आमजन से नगर क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील करती आ रही हैं। पुलिस अभिसूचना इकाई की गई पोस्ट का स्रोत खंगालने में जुटी हुई हैं।

दूसरी ओर कुछ स्थानीय युवाओं, जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोगों ने कुलसारी मैदान में एक बैठक करते हुए पूर्व में हुई घटना के बाद विरोध प्रदर्शन के दिन उपजिलाधिकारी को 10 अक्टूबर को सौंपे ज्ञापन के संबंध में शुक्रवार को तहसील परिसर थराली में तहसील प्रशासन से जवाब मांगने के लिए एक मोर्चा निकाला जाएगा और प्रशासन से थराली में रह रहे बाहरी मूल के समुदाय विशेष के लोगो को बाहर करने, 2013 की आपदा में जिन परिवारों को मुआवजा मिल चुका है, उन्हें खाली कराये जाने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करते हुए लड़ाई जारी रखने का प्रस्ताव पारित किया गया।

इस बैठक में बजरंग दल के थराली इकाई अध्यक्ष भरत शाह, विहिप के थराली इकाई अध्यक्ष आंनद नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष कुलसारी महिपाल भंडारी,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष तलवाड़ी कृष्णा रावत,मनमोहन रावत चतुरा, संजीव बुटोला, भाजपा नेता नरेंद्र भारती, अनिल देवराड़ी,कैलाश जोशी,पृथ्वी नेगी,क्षेत्र पंचायत सदस्य सूना हरेंद्र बिष्ट,सूरज खत्री, केदार पंत, थराली के कनिष्ठ प्रमुख राजेन्द्र बिष्ट ,पवन रावत दिवाकर नेगी,यशपाल नेगी,भाष्कर पांडे,योगेश देवराड़ी आदि ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!