संप्रदायिक तत्वों द्वारा पिंडर घाटी को जलाने का प्रयास
-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 10 अक्टूबर। नगर क्षेत्र थराली में एक नाई की दुकान चलाने वाले युवक के द्वारा एक नाबालिग लड़की से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर दुष्कर्म करने और उसका वीडियो वायरल करने का मामला सामने आने के बाद कुछ शरारती तत्वों द्वारा थराली बाजार क्षेत्र में भारी तनाव व्याप्त हो गया है। मामला प्रकाश में आने के बाद व्यापार संघ थराली सहित तमाम हिंदु संगठनों ने बाजार क्षेत्र में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम किया।इस दौरान आंदोलनकारियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आरोपी को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शरारती तत्वों द्वारा इस घटना को संप्रदायिक रंग दिये जाने से स्थिति बहुत तनावपूर्ण है।
नगर क्षेत्र थराली में नाई की दुकान चलाने वाले 25 वर्षीय दिलबर पुत्र सलीम उर्फ सददू पर आरोप लगाया गया है कि उसके थराली ब्लाक के एक नाबालिग युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर उसके साथ दुष्कर्म करने,उसका अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगा है। पुलिस के अनुसार इस संबंध में गैरसैंण ब्लाक के चौखुटिया पुलिस चौकी मामला दर्ज किया गया है।इस मामले में बुधवार को कोतवाली निरीक्षक कर्णप्रयाग देवेंद्र रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर गोपेश्वर न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायालय के आदेश पर जिला जेल पुरसारी भेज दिया है।
भिन्न समुदाय के युवक के द्वारा नाबालिग के साथ दुराचार का मामला प्रकाश में आते ही बुधवार देर सायं से ही थराली एवं आसपास के क्षेत्रों में सम्प्रदायिक तत्व सक्रिय हो कर अफवाहें फैलाने लगे जिससे तनाव बढ़ने लगा, जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन नगर क्षेत्र में भारी तादाद में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया। गुरुवार को प्रातः काल से ही नगर में भारी तनाव का वातावरण बनने लगा, देखते ही देखते सैकड़ों की तादाद में लोग थराली के ग्वालदम तिराहे पर जमा होने लगें आक्रोशित लोगों ने कर्णप्रयाग-ग्वालदम-आल्मोडा राष्ट्रीय राजमार्ग, थराली -देवाल-वांण राजमार्ग पर जाम लगा दिया करीब यहां पर दो घंटों तक जाम लगाने के बाद आक्रोशित लोगों ने तिराहे से जुलूस निकाला जोकि पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए एसबीआई मार्केट,होते हुए मस्जिद मार्केट पहुंचा यहां पर आंदोलनकारियो ने जमकर नारेबाजी की इस दौरान इस मार्केट में भारी पुलिस बल तैनात रहा।
इसके बाद जुलूस मुख्य बाजार पहुंचा यहां पर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया। इस बाजार में नाई की दुकान भी है।लोग लगातार उसकी दुकान को तोड़ने के प्रयास में लगे रहे, किंतु पुलिस ने यहां पर घेरा मारा हुआ हैं। समाचार लिखे जाने तक नगर में तनाव व्याप्त हैं। करीब 7-8 सौ लोग समाचार लिखे जाने तक थराली बाजार में व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत, पूर्व प्रमुख राकेश जोशी, भाजपा नेता नरेंद्र भारती, विश्व हिन्दू परिषद के प्रताप लुथरा, एवीबीपी के नेता प्रदीप जोशी, डिग्री कालेज तलवाड़ी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्णा रावत, उमेश खंडूड़ी, प्रेम बुटोला के नेतृत्व में प्रदर्शन करने में जुटे हुए हैं। जबकि कर्णप्रयाग कोतवाली के कोतवाल देवेंद्र सिंह रावत, थराली थानाध्यक्ष पंकज कुमार,देवाल चौकी प्रभारी संपूर्णानंद जुयाल आदि पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में भारी पुलिस बल नगर में तैनात हैं।
———
एक समुदाय के युवक के द्वारा नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले को थराली पुलिस के द्वारा दबाने का कुछ सम्प्रदायिक आंदोलनकारियों ने आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की आंदोलनकारियों का कहना है कि मामला 6 महिने पहले पुलिस के संज्ञान में आ गया था किंतु उसके द्वारा मामले को दबाने का प्रयास किया गया, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है।
—–
ग्वालदम तिराहे पर करीब दो घंटे तक किए गए चक्का जाम के दौरान अचानक एंबुलेंस के आ जाने के कारण आंदोलनकारियों ने गाड़ियों को साइड कर एंबुलेंस को रास्ता दे कर आगे बढ़ाया।