क्षेत्रीय समाचार

साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की चेतावनी

पोखरी, 24 अक्टूबर (राणा)। दीपावली महोत्सव को शांति पूर्ण ढंग से मनाने तथा शांति ब्यवस्था बनाये रखने हेतू थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने ब्यापारियो के साथ बैठक की । इस बैठक में मौजूद होटल, ढाबे और परचून सहित तमाम ब्यवसायी मौजूद थे ।

बैठक में मौजूद व्यापारियों  से थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने कहा कि दीपावली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए सभी के सहयोग की जरुरत है । सभी लोग अपने होटलों, ढाबों  में सीसीटीवी कैमरे लगवा कर अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों का सत्यापन करवा लें । जिससे दीपावली पर्व को सभी लोग आपसी सौहार्द और सदभावना के माहौल में मना सकें साथ ही साम्प्रदायिक सदभाव और सदभावना का माहौल बना रहे ।

थानेदार ने आगाह किया कि कही से भी साम्प्रदायिक माहौल खराब नहीं होना चाहिए। साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी ।

साथ ही थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने ब्यापारियो से कहा कि कहीं भी छोटी मोटी घटना घटित होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें । दीपावली पर्व को देखते हुए पटाखों की दुकानें बाजार में जगह जगह न लगाये। लाईसेंस  बनवाकर विनायक धार से लेकर पीडब्ल्यूडी गेट तक ही पटाखों की दुकानें लगायें  जिससे शांतिपूर्ण ब्यवस्था बनी रही। यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने तथा अनावश्यक जाम से बचने के लिए बाजार में बाहनो को आड़े तिरछे खड़े न करें । आड़े  तिरछे खड़े करने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी । माहौल को साम्प्रदायिक रूप देने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी ।

बैठक में ब्यापार मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा,महिधर पंत, जितेंद्र सती , सन्तोष चौधरी, पंकज नेगी, विष्णु प्रसाद चमोला, द्बारिका प्रसाद थपलियाल, कुंवर सिंह चौधरी, मस्तू चौधरी सहित तमाम ब्यापारी और पुलिस कर्मी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!