क्षेत्रीय समाचार

तहसील दिवस में दर्ज शिकायतों का मौके पर किया एस डी एम ने निस्तारण

पोखरी 19 सितम्बर ( राणा)।  उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस में तीन शिकायतें दर्ज हुई तीनों शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया ।

थालाबैड निवासी प्रदीप सिंह कठैत ने शिकायत दर्ज की कि लोक निर्माण विभाग द्बारा पोखरी हरिशंकर मोटर मार्ग से थालाबैड तक बनाया गया सड़क मार्ग जीर्ण-शीर्ण हालत में पड़ा हुआ है । सड़क पर नारियों ,का निर्माण करवाया जाय ,सुरक्षा दीवारें लगायी जाय तथा डामरीकरण करवाया जाय।

तोणजी गांव निवासी चन्द्रकला देवी ने शिकायत दर्ज की कि प्रधानमंत्री आवास योजना में उसका नाम स्वीकृत होने पर भी विकास खण्ड कर्मचारियों द्वारा उसे आवास का पैसा नहीं दिया जा रहा है ।एस डी एम सन्तोष कुमार पांडे ने सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल उनका निस्तारण करें। इस बारे में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी वरना सख्त कार्यवाही की जायेगी ।

इस अवसर पर पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली, खण्ड शिक्षाधिकारी डा भास्कर चन्द्र बेवनी, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर, जल संस्थान के अवर अभियंता मनमोहन सिंह राणा, विद्युत  विभाग के अवर अभियंता धीरेन्द्र भण्डारी, खण्ड विकास अधिकारी पन्ना लाल आर्य, सहायक समाज कल्याण अधिकारी देवेन्द्र पंवार, कृषि अधिकारी हरीश टम्टा ,आंगनवाड़ी सुपरवाइजर तुलसी देवी सहित तमाम विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!