क्षेत्रीय समाचारशिक्षा/साहित्य

डायट गौचर में प्राथमिक शिक्षकों का कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

गौचर, 8 फरबरी (गुसाईं) । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्राथमिक शिक्षकों के पांच दिवसीय आधारभूत कम्प्यूटर प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्राचार्य आकाश सारस्वत ने कहा कि शिक्षा में आईसीटी का उपयोग कर शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को आसान व रोचक बनाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर का ज्ञान छात्रों को डिजिटल संसाधनों तक पहुंचाने में सहायता करता है। ताकि वे आधुनिक तकनीकों का प्रयोग आसानी से कर सकें। इस प्रशिक्षण में नौ विकास खंडों के 22 अध्यापकों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम समन्वयक रवींद्र सिंह बर्त्वाल ने कहा कि कम्प्यूटर ज्ञान से छात्रों को आडियो विजुअल तकनीकों व इलेक्ट्रॉनिक प्रस्तुतियों के जरिए सीखने का मौका मिलता है। डेटा को स्टोर करना व गणना करना आसान हो जाता है।

संचालन करते हुए कार्यक्रम सह समन्वयक सुमन भट्ट ने कहा कि कम्प्यूटर शिक्षा का ज्ञान किसी भी व्यक्ति को आलोचनात्मक सोच विकसित करने में मदद करता है तथा उन्हें अच्छी समस्या समाधान कर्ता भी बनाती है। जो 21 वीं सदी के डिजिटल भविष्य के लिए बेहद जरुरी है। इसके अतिरिक्त सृजनात्मकता, शैक्षिक निर्देशन व परामर्श में भी आईसीटी प्रभावशाली है।

प्रशिक्षण के मुख्य संदर्भ दाता दीपक बधानी ने अध्यापकों को एम एस वर्ड, पावर प्वाइंट, एम एस एक्सेल, पीएफएमएस, कम्यूटर के भाग, इंटरनेट, ईमेल आदि की विस्तृत जानकारी दी। अध्यापकों द्वारा अनेक एकल प्रोजेक्ट भी तैयार किये गए। फीडबैक के रूप में नीरज कुमार, प्रियंका डोरबी आदि अध्यापकों ने प्रशिक्षण को स्वयं व छात्रों के लिए लाभप्रद बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!