इंटर कॉलेज को उपलब्ध कराये गये मुफ्त कम्प्यूटर
पोखरी, 12 मार्च। टैगोर इंटर कालेज विनायकधार के छात्र छात्राओं को निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाने के उद्देश्य से हलमीरा टी नेबर ग्रुप द्बारा कालेज को कम्प्यूटर उपलब्ध कराये गये हैं । जिससे यहां पढ़ने वाले छात्र छात्राएं कम्प्यूटर का निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर इस कम्प्यूटर के जमाने में अपने वेहतर भविष्य का निर्माण कर सके।
कालेज को कम्प्यूटर उपलब्ध कराये जाने पर कालेज के प्रबंधक अजय जोशी, अभिभावक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह भंडारी सहित कालेज के अध्यापकों और तमाम अभिभावकों ने हलमीरा टी (नेवर ग्रुप) के मनीष नेवर, अवनीस नेवर, यशस नेवर और साईं संस्कार फाउंडेशन के को फाउंडर तुषार मदान का आभार व्यक्त किया है।कंप्यूटर मिलने से कालेज के छात्र छात्राओं में खुशी का माहौल बना है।