नागर निकाय चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों को करानी होगी चुनाव खर्च की जांच
उत्तरकाशी, 02 जनवरी। जिले में नागर निकाय चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों को अपने चुनाव सम्बन्धी व्यय लेखे का मिलान व निरीक्षण आगामी 7, 14 एवं 21 जनवरी को व्यय लेखा टीम के समक्ष कराना होगा। निर्वाचन व्यय एवं लेखा तैयार किए जाने के लिए अभ्यर्थियों अथवा उनके द्वारा नामित प्रतिनिधियों को आगामी 04 जनवरी 2025 को प्रशिक्षण दिए जाने की व्यवस्था भी की गई है।
मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) एसएल सेमवाल ने इस संबंध में एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि नागर स्थानीय निकायों के सामान्य निर्वाचन 2024 को सम्पन्न करवाये जाने विषयक राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड द्वारा जारी ’अधिकतम निर्वाचन व्यय और उसकी लेखा प्रस्तुति आदेश, 2024‘ में दिये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त नागर निकाय निर्वाचन क्षेत्रों में अभ्यर्थियों द्वारा रखे गये चुनाव सम्बन्धी व्यय लेखे का मिलान / निरीक्षण व्यय लेखा टीम के समक्ष कराया जाना आवश्यक है। इसके लिए प्रथम लेखा निरीक्षण/मिलान दिनांक 07.01.2025 को होगा जबकि द्वितीय एवं तृतीय लेखा निरीक्षण / मिलान क्रमशः दिनांक 14.01.2025 एवं 21.01.2025 को निर्धारित किया गया है। उन्होंने समस्त अभ्यर्थी /व्यय लेखा प्रतिनिधियो से नियत तिथियों में समस्त लेखा विवरणो के साथ अपने नगर निकाय क्षेत्र के प्रभारी लेखा टीम के क्षेत्र के कोषागार/उपकोषागार में उपस्थित होकर व्यय लेखा का मिलान सुनिश्चित करने की अपेक्षा की है।
जनपद के समस्त नागर निकाय निर्वाचन क्षेत्रों में अभ्यर्थियों (समस्त अध्यक्ष एवं वार्ड सदस्य) अथवा उनके द्वारा नामित व्यय / लेखा मिलान प्रतिनिधियों को निर्वाचन सम्बन्धी व्यय एवं लेखा तैयार किये जाने के संबंध में आगामी 04 जनवरी 2025 को अपराह्न 12.30 बजे से प्रशिक्षण दिया जाएगा। तय कार्यक्रमानुसार नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट का प्रशिक्षण कलक्ट्रेट सभागार, उत्तरकाशी में होगा। नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ का प्रशिक्षण तहसील सभागार चिन्यालीसौड़ एवं नगर पालिका परिषद पुरोला़ का प्रशिक्षण तहसील सभागार पुरोला में होगा। जबकि नगर पालिका परिषद बड़कोट एवं नगर पंचायत नौगांव के प्रत्याशियां/प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण डायट बड़कोट में रखा गया है।
