ब्लॉग

भाजपा सरकार आपदा राहत के नाम पर कर रही है खानापूर्ति: कांग्रेस

-गौचर से दिग्पाल गुसाईं-

प्रतापनगर के विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विक्रम सिंह नेगी ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “भाजपा एक सच को छिपाने के लिए सौ झूठ का सहारा लेती है।” उन्होंने कहा कि राज्य में आपदा राहत के जो मानक सरकार ने तय किए हैं, वे पहाड़ के आपदा पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसे हैं।

उत्तराखंड हिमालय से विशेष बातचीत में नेगी ने कहा कि दैवीय आपदाओं से पहाड़ की जनता त्राहिमाम कर रही है। जंगली जानवरों और बंदरों के उत्पात ने काश्तकारों का जीना मुश्किल कर दिया है। लेकिन सरकार आपदा राहत के नाम पर ऊंट के मुंह में जीरा जैसी राहत राशि दे रही है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान प्रावधानों के अनुसार:

आपदा में मृतक के परिजनों को केवल 4 लाख रुपये की राहत दी जाती है, जबकि कांग्रेस इसे 10 लाख रुपये करने की मांग कर रही है।

  • गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 75 हजार रुपये,
  • अपंग हुए व्यक्ति को 2.5 लाख रुपये,
  • खेतों में मलबा हटाने के लिए 360 रुपये प्रति नाली,
  • बागवानी नुकसान पर 150 रुपये प्रति नाली,
  • दुधारू पशु की मौत पर 37 हजार रुपये,
  • भेड़-बकरी पर 4 हजार रुपये,
  • घोड़ा-बैल पर 32 हजार रुपये,
  • खच्चर पर 20 हजार रुपये,
  • कच्चे मकान के पूर्ण क्षति पर 1.30 लाख रुपये,
  • पक्के मकान के आंशिक नुकसान पर 6,500 रुपये,
  • गोशाला क्षति पर मात्र 3,000 रुपये,
  • आंगन या चौक क्षति पर 6,500 रुपये का प्रावधान है।

नेगी ने कहा कि इन मानकों के आधार पर कोई भी गरीब परिवार आपदा से उबर नहीं सकता। कांग्रेस इन मानकों को दो से तीन गुना बढ़ाने के लिए सरकार पर दबाव बना रही थी, लेकिन भाजपा सरकार “रण छोड़कर भाग गई।” उन्होंने ऐलान किया कि कांग्रेस इस मुद्दे को आगे भी केंद्र में रखकर उठाएगी।

बंदरों और जंगली जानवरों की समस्या पर उन्होंने कहा कि यह पहाड़ की खेती के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुकी है। कई बार विधानसभा में यह मुद्दा उठाया गया, लेकिन सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। “बंदरों का बधियाकरण करने का दावा किया जा रहा है, लेकिन उनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। समय रहते सरकार नहीं चेती तो वह दिन दूर नहीं जब पहाड़ में खेती पूरी तरह चौपट हो जाएगी।”

उन्होंने कहा कि यदि पहाड़ के किसानों को जंगली जानवरों और बंदरों के आतंक से निजात दिलाई जाए, तो वे खेती-किसानी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकते हैं।

इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय किशोर भंडारी सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!