क्षेत्रीय समाचार

ललित फर्स्वाण बोले, कांग्रेस सदैव त्रिस्तरीय पंचायत को मजबूत करने की रही पक्षधर

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-

थराली, 17 जून। कपकोट के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ललित फर्स्वाण ने कहा कि हमेशा से कांग्रेस पार्टी त्रिस्तरीय पंचायतों को मजबूत बनाने की पक्षधर रही हैं। अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार थराली पहुंचने पर कांग्रेसियों ने फर्स्वाण का भव्य स्वागत किया।

पड़ोसी विधानसभा क्षेत्र कपकोट के पूर्व विधायक और कांग्रेस पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ललित फर्स्वाण के थराली पहुंचने पर कांग्रेसियों ने उनका भव्य स्वागत किया।इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओ से भेंट कर पंचायत स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि हमेशा से ही कांग्रेस पार्टी त्रिस्तरीय पंचायतों को मजबूत करने की पक्षधर रही है, जबकि भाजपा ने हमेशा ही पंचायतों को कमजोर करने का प्रयास किया जिससे आज भी पंचायतें इतनी मजबूत नही हो सकी हैं जितना उसे होना चाहिए कांग्रेसियों को यह बात गांव, गांव पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए।

इस मौके पर उन्होंने आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनावो में भागीदारी बढ़ाने के लिए आज से ही अपनी सक्रियता बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि जब पंचायत प्रतिनिधि कांग्रेस के होंगे तो निश्चित ही गांवों में उसकी स्थिति मजबूत होगी। और कांग्रेस का कुनबा निश्चित ही बढ़ेगा। फर्स्वाण ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चमोली के बद्रीनाथ एवं हरिद्वार की मगलौर सीट पर विधानसभा उपचुनाव को पूरी मेहनत, लग्न एवं मुद्दो के साथ लड़ेगी। और हर हाल में इन सीटों को जीतने का प्रयास करेगी।

पूर्व विधायक ने कहा कि अग्निवीर ,महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस उपचुनाव को आमजन के बीच ले जाएगी।इस मौके पर थराली कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष विनोद रावत, जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला,अब्बल सिंह गुसाईं, संदीप पटवाल,आशु रावत, महेश शंकर त्रिकोटी, उमेश पुरोहित आदि कांग्रेसियों ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!