गौचर नगरपालिका : कांग्रेस- बीजेपी ने उतारे प्रत्याशी; दोनों ओर असंतोष की सुगबुगाहट

-गौचर से दिगपाल गुसाईं –
लंबे जद्दोजहद के बाद आखिरकार भाजपा व कांग्रेस ने नगरपालिका गौचर के अध्यक्ष पद के लिये अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर तो दी है लेकिन अभी से विरोध के स्वर भी मुखर होने लगे हैं। इससे आने वाले दिनों में दोनों दलों की परेशानियां बढ़ने के आसार नजर आने लगे हैं ।
कांग्रेस से नगर अध्यक्ष रहे सुनील पंवार, पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष रहे संदीप नेगी, अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य जगदीश कनवासी,अजय किशोर भंडारी, भाजपा से निवर्तमान पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट के पति जयकृत बिष्ट, तीन बार पालिका के सभासद रहे अनिल नेगी, गजेन्द्र नयाल, नवीन टाकुली आदि ने दावेदारी की थी। कुछ ही दिन पहले कांग्रेस से जगदीश कनवासी ने स्वत ही कदम पीछे खींच लिए थे।
इस तरह से कांग्रेस में सुनील पंवार व संदीप नेगी तथा भाजपा में अनिल नेगी व जयकृत बिष्ट ही टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। अब दो दिनों की माथापच्ची के बाद कांग्रेस ने संदीप नेगी तथा भाजपा ने अनिल नेगी पर दांव खेल दिया है। दो तीन दिनों में गौचर में काफी घटनाक्रम भी बदलते नजर आए हैं। जिसमें कांग्रेस को काफी नुकसान हुआ है।
कई लोगों ने सभासद के टिकट न मिलने की दशा में कांग्रेस को अलविदा कह दिया है। भाजपा में अभी टूटन की खबर सामने नहीं आई है। बहरहाल सर्द हवाओं के बीच सियासी पारा काफी गर्म दिखाई दे रहा है।
