कांग्रेस और भाजपा नेताओं ने बिगाड़ा एक दूसरे का मानसिक संतुलन

-uttarakhandhimalaya.in-
देहरादून, 23 अक्टूबर। उत्तराखंड में इन दिनों भाजपा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जुबानी जंग में उलझे हुए हैं। दोनों ही एक दूसरे का मानसिक संतुलन बिगड़ने का आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस और भाजपा नेता हर रोज एक दूसरे पर वॉर पलटवार करते ही रहते हैं. दोनों के ही प्रवक्ता एक दूसरे के बयानों की काट करने के लिए बिना समय गंवाए बयान जारी कर देते हैं। यह बयान युद्ध अचानक मानसिक संतुलन तक पहुँच गया है।
गत दिवस प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की और से जारी विग्यप्ति में जैसे ही प्रदेश भाजप अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के मानसिक संतुलन पर सवाल उठाया गया तो महेंद्र भट्ट ने तत्काल पलटवार करते हुए दुआ की कि भगवान करे कोंग्रेसियों का मानसिक संतुलन ठीक हो जाय। यहीं नहीं उन्होंने राहुल गाँधी का नाम लिए बिना यहाँ तक कह दिया कि उनके राष्ट्रीय नेता का मानसिक संतुलन आलू से सोना बनाने वाला है।
महेंद्र भट्ट के बयांन का जवाब देते हुए आज प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन/प्रशासन मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि श्री भट्ट का स्वयं का मानसिक संतुलन विगड़ा हुआ है। भट्ट बिना पढे़ और तथ्यों के जाने अपने बयानों को प्रकाशित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के केन्द्रीय व राज्य के नेता लगातार बिना होम वर्क के अनर्गल बयान देकर जनता को गुमराह कर रहे है।
जोशी ने कहा कि आलू से सोना बनाने वाला बयान स्वयं प्रधानमंत्री का है। यही नही नाली की गैस से पकौडे तलने के विशेषज्ञ कौन हैं ? इण्टर के बाद 12वीं पास करने वाले महारथी कौन है? ये भी जनता भलिभॉति समझ चुकी है। भाजपा के झूठ और जुमलों की सच्चाई अब देश का बच्चा-2 भी जानता है। इनके आईटी सेल ने उस बयान को तोड़ मरोड़ कर देश की जनता को भ्रमित करने के लिए राहंुल गांधी से जोड दिया था। उन्होंनें कहा कि जिन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं उनमें अपनी निश्चित हार देखकर भाजपा के नेता बौखला गये हैं। संतुलन कांग्रेस का नही बल्कि भाजपा के नेताओं का बिगड़ा हुआ हैं।
