राजनीति

कांग्रेस ने सरकार से पूछा, लोकायुक्त से तो डरते हो लेकिन बाकी आयोगों के पद क्यों नहीं भर रहे हो

 

देहरादून,  13 फरबरी।  उत्तराखंड कांग्रेस ने राज्य सरकार पर वैधानिक और संवैधानिक संस्थाओं के पद खाली रखने को लेकर आड़े हाथों लिया है।

उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसोनी ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस मुख्यालय, राजीव भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान  कहा  कि लोकायुक्त का गठन करने से तो सरकार डर  ही रही है लेकिन  राज्य के अंदर तमाम आयोगों  के पद रिक्त चल रहे हैं। उन्हे भी सरकार नहीं भर रही है। चाहे बाल संरक्षण आयोग हो या फिर महिला आयोग और तो और बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति का कार्यकाल भी समाप्त हो चुका है। किसी का एक महीने पहले तो किसी का 15 दिन पहले ,तो किसी का 20 दिन पहले। लेकिन सरकार शायद कुंभकरण की नींद में सोई है या फिर उसे आयोग का महत्व ही नहीं पता?

दसोनी ने कहा उत्तराखंड राज्य जिसे 9 हिमालयी राज्यों में एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार महिला अपराध में नंबर एक के पायदान पर रखा गया है वहां पिछले 15 दिनों में महिलाओं के साथ अभद्रता या दुराचार हुआ भी है तो उनके पास कोई दरवाजा नहीं जिसे वह खटखटा सके।

गरिमा ने कहा कि महिला आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त हुए पंद्रह दिन से अधिक हो गया । वहीं राज्य में समान नागरिक संहिता के आ जाने की वजह से बहुत सारी महिलाएं शिकायतें करना चाहती हैं पर करें कहां ?बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष का पद भी रिक्त है, बीकेटीसी का कार्यकाल भी समाप्त हो चुका है शीतकालीन यात्रा चल रही है ग्रीष्मकालीन यात्रा शुरू होने वाली है ऐसे में बिना बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष के बिना यात्रा का सुगम सुचारू और सुरक्षित संचालन हो पाएगा यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है। दसौनी ने कहा की महिला सशक्तिकरण या महिला सुरक्षा धामी सरकार की प्राथमिकता में ही नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!