गौचर में कांग्रेस ने मनाया रंगारंग होली मिलन समारोह
गौचर, 11 मार्च ( गुसाईं) । रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर कांग्रेस पार्टी द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों ने अपने गानों से शमा बांधा।
पालिका अध्यक्ष संदीप नेगी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, नगर अध्यक्ष जगदीश कनवासी के सानिध्य हुए इस होली मिलन समारोह का शुभारंभ लोक जागृति संस्था के संस्थापक जितेन्द्र कुमार ने चली बसंत बहार औंदी रयां बार बार गाने से की, इसके पश्चात उन्होंने गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी द्वारा गाया गया पिचकारी थरर कैन मारी छरर, तन मन रूझेगी पर्वतों मा हो हो होरी ऐगे से शमा बांधा।
इसके पश्चात सुशील राज ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत जय बद्री केदार नाथ, गंगोत्री जै जै यमनोत्री जै जै बंदना से की। इसके पश्चात उन्होंने अमिताभ बच्चन द्वारा गाये गए गाने रंग बरसे भीगे चुनर वाली से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष संदीप नेगी व जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी ने कहा कि रंगों का त्योहार हमें आपस भाईचारा निभाने सीख देता है। इस अवसर पर हम सबको आपसी मनमुटाव छोड़कर भाईचारे के रिस्ते को निभाने के लिए आगे आने की आवश्यकता है।
इस मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष महाराज लिंगवाल, पालिका सभासद गौरव कपूर, ममता रावत, विनीत रावत, ममता देवी, के अलावा गजपाल नेगी, जीतसिंह बिष्ट, शिवलाल भारती, अनीता चौहान,सीमा डिमरी, मनोज नेगी,रेखा नगी, लीला रावत,रजनी लिंगवाल,मंजू खत्री, विशेष बिष्ट,मोहन सिंह बिष्ट, प्रताप खत्री, राकेश शैली, पंकज भंडारी, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, मोहन लाल, मनीष कोहली आदि कई लोग मौजूद रहे।