Front Page

बद्रीनाथ उपचुनाव : कांग्रेस प्रत्याशी बुटोला ने किया पोखरी के दर्जनों गावों का सघन दौरा, मांगे वोट

पोखरी, 25 जून (राणा) आगामी 10 जुलाई को होने वाले बद्रीनाथ विधान सभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के  प्रत्याशी लखपत बुटोला ने चन्द्रशिला पट्टी के सलना, डांडा, तोणजी ,किमोठा, डुंगर ,जौरासी, काण्डई चन्द्रशिला ,भिकोना, रडुवा ,महड, बगथल ग्राम सभाओं का भ्रमण कर ग्रामीणों से अपने लिए वोट मांगा ।

इस अवसर पर लखपत बुटोला ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में महंगाई , बेरोजगारों , भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है । कमरतोड़ मंहगाई से आम आदमी का चूल्हा जलना मुश्किल हो गया है ।पढ़ें लिखे नौजवान रोजगार के लिए दर दर भटक कर सड़कों पर धक्के खा रहे हैं । भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है । कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है ।भाजपा ने केवल जनता को छलने का कार्य किया है । कांग्रेस ही रोजगार दे सकती है । भ्रष्टाचार को कम कर सकती हैं ‌। कांग्रेस के शासन काल में महंगाई कम होने के कारण आम आदमी की दिनचर्या सुचारू रूप से चल रही थी ।इस लिए आगामी 10 जुलाई को होने वाले बद्रीनाथ विधान सभा के उपचुनाव के दिन कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला को भारी मतों से जिताकर विधानसभा में भेजे जिससे मैं वहां जनता के हकों की लड़ाई लड सकूं ।

वहीं अपनी अपनी ग्राम सभा में पहुंचने पर ग्रामीणों द्बारा लखपत बुटोला का जोरदार स्वागत किया गया तथा उन्हें पूर्ण समर्थन देने का वादा किया गया । इस अवसर पर कांग्रेस के ब्लांक अध्यक्ष रवेन्द्र नेगी,चमोली जिला सहकारी बैंक के पूर्व जिलाध्यक्ष हरि सिंह रावत , कालिका प्रसाद भट्ट , देव सिंह वर्तवाल , विक्की नेगी, लक्ष्मण रावत, वेदप्रकाश बुटोला सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!