सकलचंद रावत के निधन पर कांग्रेस ने शोक प्रकट किया
देहरादून, 9 दिसम्बर। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता, उत्तरकाशी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सकल चन्द रावत के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
अपने शोक संदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने कहा कि श्री सकलचन्द रावत जी के आकस्मिक निधन से हृदय को आघात पहुंचा है परन्तु प्रभु इच्छा के आगे हम सब लाचार हैं। उन्होंने कहा कि स्व0 श्री सकलचन्द रावत जी कंाग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ एवं मजबूत स्तम्भ थे जिनके निधन से उनके परिवार को ही नहीं कांग्रेस पार्टी को भी अपूर्णीय क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम सब कांग्रेसजन स्व0 श्री सकलचन्द रावत के परिजनों के साथ बराबर के सहभागी हैं तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।
श्री सकलचन्द रावत के आकस्मिक निधन पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, देहरादून में कांग्रेसजनों ने प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन कर मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शोकसभा में पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मथुरादत्त जोशी, सूर्यकान्त धस्माना, महामंत्री नवीन जोशी, विरेन्द्र पोखरियाल, महानगर अध्यक्ष डॉ0 जसविन्दर सिंह गोगी, सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिह, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, शीशपाल सिंह, राजेश चमोली, मोहन काला, अनुराधा तिवारी, आदि की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा दो मिनट का मौन रखकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
