Uncategorized

किसान आत्महत्या मामला: कांग्रेस नेताओं ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, न्यायिक जांच की मांग

 

देहरादून, 13 जनवरी। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आज उधमसिंहनगर जनपद के ग्राम पैगा पहुंचकर काशीपुर में आत्महत्या करने वाले किसान सुखवंत सिंह के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दी और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।
इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने किसान आत्महत्या प्रकरण की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराने की मांग की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि किसान की आत्महत्या के पीछे के कारण अत्यंत गंभीर और इंसानियत को झकझोर देने वाले हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है और काशीपुर की यह घटना उसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।
गणेश गोदियाल ने कहा कि यह केवल एक किसान की आत्महत्या का मामला नहीं, बल्कि धामी सरकार और राज्य पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसान द्वारा की गई धोखाधड़ी की शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय शिकायतकर्ता को ही प्रताड़ित और धमकाया गया, जिससे वह आत्महत्या के लिए मजबूर हुआ।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि इस मामले में केवल पुलिसकर्मियों को निलंबित करना पर्याप्त नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन की प्रताड़ना और सत्ता के अहंकार के कारण एक किसान को जान देने पर मजबूर होना पड़ा, जिससे पूरा परिवार उजड़ गया। उन्होंने इसे सरकार की अमानवीय नीतियों का परिणाम बताया।
कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच कराई जाए, दोषी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया जाए, पीड़ित परिवार को तत्काल 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रखेगी।
इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मनोज यादव, विधायक तिलकराज बेहड़, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, विधायक आदेश चौहान, जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा, एआईसीसी सदस्य अनुपम शर्मा, इंदु मान, संदीप सहगल, मनोज जोशी सहित अनेक कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!