गौचर नगर पालिका में कांग्रेस दो तिहाई पार ; दोनों निर्दलीय हुए कांग्रेसी
गौचर, 7 फरबरी (गुसाईं) । शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात वार्ड दो से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विजयी रही पूनम रावत व वार्ड तीन से विजई रही निर्दलीय प्रत्याशी बंदना रावत के कांग्रेस में शामिल हो जाने से अब पालिका में कांग्रेस के सभासदों की संख्या पांच हो गई है।
नगर पालिका गौचर के लिए इस बार हुए चुनाव में सात वार्डों में से कांग्रेस के तीन सभासदों ने विजय हासिल की थी। भाजपा ने एक तथा तीन निर्दलीय प्रत्याशी विजई हुए थे। इस प्रकार से कांग्रेस के लिए दो तिहाई बहुमत से एक सीट कम होने से आगे बोर्ड बैठकों में प्रस्ताव पारित करना टेड़ी खीर साबित हो सकता था। लेकिन वृहस्पतिवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात धन्यवाद कार्यक्रम के दौरान दो निर्दलीय निर्वाचित प्रत्यासियों के कांग्रेस में शामिल हो जाने से पालिका में कांग्रेस का दो तिहाई बहुमत से एक सभासद ज्यादा होने से कांग्रेस को आगे के पांच सालों तक प्रस्ताव पारित कराने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
आज कांग्रेस में शामिल हुए सभासदों का डा हरक सिंह रावत ने पटका पहनाकर स्वागत किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष संदीप नेगी ने भी उनका आभार व्यक्त किया।