राजनीति

कांग्रेस नेता ने की जिला पंचायतों में भ्रष्टाचार के मामलों की उच्च स्तरीय जांच की मांग

देहरादून, 24 जून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेन्द्र शाह ने जिला पंचायतों में निर्माण कार्यों के नाम पर बड़े स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार की ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ध्यान आकर्षित कराते हुए जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखे पत्र में प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र शाह ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखण्ड राज्य में विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी योजनाओं के लिए आवंटित धन की खुली बंदरबाट हो रही है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत पौडी, रूद्रप्रयाग एवं चमोली में विभागीय भ्रष्टाचार के चलते विकास का एक भी काम परवान नहीं चढ़ पाया है तथा विकास के लिए आवंटित धनराशि बिना किसी काम के अधिकारियों की जेब में चली गयी है। जिला पंचायत पौडी, रूद्रप्रयाग एवं चमोली में भ्रष्टाचार की ऐसी बानगी देखने को मिल रही है कि विभागीय अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्यों के बदले 40 प्रतिशत तक कमिशन खाया जा रहा है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता किस स्तर की होगी।

राजेन्द्र शाह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री घर-घर नल, घर-घर जल योजना में विभागीय अधिकारियों द्वारा मिलीभगत कर पुरानी पेयजल लाइनों को नई पेयजल लाईन बताते हुए करोड़ों रूपये का भ्रष्टाचार किया गया है तथा घर-घर नल, घर-घर जल योजना के कनेक्शन मात्र शोपीस बनकर रह गये हैं। इसी प्रकार जिला पंचायत पौडी के माध्यम से सम्पर्क मार्गों एवं खडंजा मार्गों के निर्माण के नाम पर स्वीकृत करोड़ों रूपये की धनराशि की बंदरबांट की गई है। यहां तक कि जिन नेताओं पर कांग्रेस में रहते हुए भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप लगे तथा उनके खिलाफ जांच में भी भ्रष्टाचार के साक्ष्य पाये जाने पर न्यायालय द्वारा भी निर्देशित किया गया था परन्तु उनके भाजपा मे शामिल होते ही उनके खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर अधिकारियों द्वारा मिलीभगत कर लीपा-पोती की जा रही है जबकि उनके द्वारा किये गये भ्रष्टाचार के सभी साक्ष्य आज भी मौजूद हैं। चमोली जिला पंचायत में सरकारी ठेके में जिस प्रकार खुला भ्रष्टाचार किया गया ठीक उसी प्रकार रूद्रप्रयाग जिला पंचायत द्वारा भी टेंडर में धांधली की गई।

राजेन्द्र शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है कि पौडी, चमोली एवं रूद्रप्रयाग में जिला पंचायत के माध्यम से कराये गये सभी निर्माण कार्यों में हुए भ्रष्टाचार की जांच करवाई जाय तथा लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी छोडकर भाजपा में शामिल हुए ऐसे नेताओं जिन पर पूर्व में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे उनकी निष्पक्ष जांच करवाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!