प्रतिपक्ष के नेता यशपाल आर्य समेत काग्रेस नेताओं ने किया आपदाग्रस्त थराली क्षेत्र का दौरा

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 15 सितम्बर। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित तमाम वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने आपदाग्रस्त थराली पहुंचकर आपदा पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की और सरकार से थराली विधानसभा क्षेत्र को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित किए जाने की मांग की।
सोमवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गणेश गोदियाल, कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण तथा थराली के पूर्व विधायक डॉ. जीत राम सहित कई नेता थराली पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। यशपाल आर्य ने थराली बाजार में पैदल भ्रमण कर आपदा से हुए नुकसान का निरीक्षण किया और प्रभावितों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।
इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने राड़ीबगड़, सोल डुंग्री क्षेत्र, सगवाडा, पार्था समेत अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों से आए लोगों को राहत किट वितरित की। जिन गांवों में सड़के बंद होने से खाद्यान्न संकट गहराता जा रहा है, वहां से आए लोगों को भी राहत सामग्री दी गई। इसके बाद यशपाल आर्य और अन्य कांग्रेसी नेता चेपडों गांव पहुंचे, जो आपदा की मार झेल रहा है। वहां भी उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार पर आपदा प्रभावितों की उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को दी जाने वाली मुआवजा राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख की जानी चाहिए। साथ ही काश्तकारों के ऋण माफ किए जाएं और जिन लोगों ने ऋण लेकर दुकानें खोली हैं तथा आपदा में प्रभावित हुए हैं, उनके ऋण भी सरकार को माफ करने चाहिए।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गणेश गोदियाल ने भी सरकार पर आपदा राहत में भेदभाव का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सगवाडा गांव के आपदा प्रभावित नरेंद्र सिंह की बेटी की आपदा में मौत हो गई, उनका मकान ढह गया। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाली आपदा प्रभावितों की सूची में रखा गया था, लेकिन सिर्फ उनकी विचारधारा भाजपा से अलग होने के कारण उन्हें प्रधानमंत्री से मिलने नहीं दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आपदा राहत राशि और चेकों के वितरण में भी राजनीतिक भेदभाव कर रही है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़ितों के साथ खड़ी है और प्रभावितों को जितना भी सहयोग संभव होगा, कांग्रेस करती रहेगी।
राहत सामग्री वितरण के इस कार्यक्रम में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विनोद रावत, थराली के ब्लॉक प्रमुख प्रवीण पुरोहित, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत, पूर्व प्रमुख सुशील रावत, देवेंद्र रावत, अब्बल सिंह गुसाईं, गजेन्द्र रावत आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।
