दिल्ली लालकिला विस्फोट पीड़ितों को कांग्रेस की श्रद्धांजलि, सरकार से जवाबदेही तय करने की मांग
देहरादून, 11 नवंबर। दिल्ली के लालकिला परिसर में हुए आतंकी बम विस्फोट में मारे गए निर्दोष नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
इस अवसर पर देहरादून के पूर्व महापौर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि देश की राजधानी के हृदयस्थल और उच्च सुरक्षा क्षेत्र लालकिले में धमाका होना केंद्र सरकार की बड़ी सुरक्षा विफलता को उजागर करता है। यह केवल खुफिया एजेंसियों की चूक नहीं, बल्कि सरकार की तत्परता और संवेदनशीलता पर प्रश्नचिह्न है।
पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को इस घटना की जवाबदेही तय करनी चाहिए, क्योंकि इससे देश की जनता में भय और असुरक्षा का माहौल बना है।
प्रदेश कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने मांग की कि राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र की व्यापक समीक्षा की जाए, खुफिया एजेंसियों की कार्यप्रणाली की स्वतंत्र जांच कराई जाए और पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता दी जाए। उन्होंने कहा कि “यह समय सियासत का नहीं, जवाबदेही का है। देश को ऐसा नेतृत्व चाहिए जो भाषणों से नहीं, सुरक्षा से भरोसा दिलाए।”
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पार्टी देश की एकता, अखंडता और शांति के पक्ष में खड़ी है और आतंकवाद के हर रूप का विरोध करती है।
श्रद्धांजलि सभा में देवेंद्र सिंह, संजय कनौजिया, महिपाल शाह, ओमप्रकाश सती, शीशपाल बिष्ट, महेश जोशी, सुलेमान अली, मोहन काला, कैलाश वाल्मीकि, दीपक पंवार, ललित बद्री, हरजिंदर सिंह लक्की, विकास शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
