अंकिता भंडारी हत्याकांड : सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस का गौचर में प्रदर्शन
गौचर, 30 दिसंबर (गुसाईं)। अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को गौचर में जोरदार प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम के दौरान घेराव की घोषणा को देखते हुए पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ग्रेफ चौक पर रोककर गिरफ्तार कर लिया।
जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार डिमरी और पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मैदान में आयोजित कार्यक्रम की ओर बढ़ रहे थे। जैसे ही वे ग्रेफ चौक पहुंचे, वहां पहले से तैनात भारी पुलिस बल ने बैरिकेडिंग कर उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। इस पर कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर कमेड़ा पेट्रोल पंप के पास स्थित एक होटल में रखा, जबकि कुछ कार्यकर्ताओं को कर्णप्रयाग की ओर भी ले जाया गया। करीब दो घंटे बाद सभी को रिहा कर दिया गया।
प्रदर्शन में बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला, पूर्व जिलाध्यक्ष बीरेंद्र रावत, गैरसैंण नगर पंचायत अध्यक्ष मोहन भंडारी, हरीकृष्ण भट्ट, सेवा दल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय किशोर भंडारी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार अंकिता हत्याकांड के तथ्यों को छिपा रही है और सीबीआई जांच से बचने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि न्याय के लिए संघर्ष आगे भी जारी रहेगा।
