आंदोलित आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों को कांग्रेस का समर्थन
राजेश्वरी राणा ।
पोखरी 31 अक्टूबर।
पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी और जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी ने तहसील परिसर में पहुंच कर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों मिनी कार्यकर्त्रियों और सहायिकाओं के आन्दोलन को अपना समर्थन दिया है. मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रिया मिनी कार्यकर्त्रिया और सहायिकाये विगत 8 अक्टूबर से तहसील परिसर में सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी हुई है।

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की मांग है कि उन्हें प्रतिमाह जो मानदेय मिलता है वह बहुत कम है। जबकि वे भी अन्य कर्मचारियों की भांति अपनी पूरी ड्यूटी निभाती है । इस मंहगाई के जमाने में इतने कम मानदेय में उन्हें अपने परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो रहा है, लिहाजा उन्हें प्रतिमाह 18000 रुपये मानदेय दिया जाय आज पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी और जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी ने तहसील में धरना स्थल पर पहुंच कर इनके धरने को अपना समर्थन दिया पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों मिनी कार्यकर्त्रियों और सहायिकाओं की मांग जायज है इतने लम्बे समय से ये आंदोलनरत हैं लेकिन सरकार इनकी सुध नहीं ले रही है सरकार तत्काल इनकी मांग को पूरा करें प्र्देश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही तत्काल इनकी मांग को पूरा किया जायेगा

,वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी ने कहा कि सरकार तत्काल इनकी मांग को पूरा करें इन्होंने इन्हें आश्वासन दिया कि वह अपने पैड पर लिखकर इनकी मांग के समर्थन में सरकार को पत्र भेजेगी कि इनकी जायज मांग को तत्काल पूरा किया जाय ।इस अवसर पर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष कुंवर सिंह चौधरी नगर अध्यक्ष सन्तोष चौधरी संतू नेगी बीरेंद्र भण्डारी रवेन्द्र वर्तवाल फतेराम सती , आंगनवाड़ी , कार्यकर्ताओं मिनी कार्यकर्त्रियों और सहायिकाओं की ब्लाक अध्यक्ष सरोजनी नेगी कश्मीरा नेगी कस्तुरबा नेगी गीता नेगी रेखा देवी अभिलाषा किमोठी सुबोधनी किमोठी बिनीता देवी अरुणा देवी चन्द्रकला देवी आशा देवी शकुंतला देवी सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी संगठन की कार्यकर्तिया मौजूद थी
ह