पटवारी भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का आरोप, कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
देहरादून 21 सितम्बर। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय पटवारी भर्ती परीक्षा एक बार फिर विवादों में आ गई है। परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र लीक होने की आशंका जताई जा रही है। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने धामी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है। उन्होंने याद दिलाया कि वर्ष 2021-22 में भी कई भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक घोटाले सामने आए थे, जिनमें भाजपा से जुड़े कुछ लोग जेल भी जा चुके हैं। उन्होंने हाल ही में गिरफ्तार हाकम सिंह और पंकज गौड़ का जिक्र करते हुए कहा कि नकल माफिया अब भी सक्रिय हैं और यह शासन-प्रशासन की मिलीभगत के बिना संभव नहीं है।
दसौनी ने सवाल उठाया कि जब राज्य में नकल विरोधी कानून लागू है तो फिर बार-बार परीक्षाओं में गड़बड़ी क्यों हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने के बजाय लगातार धोखा दे रही है और आयोग की विश्वसनीयता पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है।
कांग्रेस ने इस परीक्षा को तत्काल निरस्त करने, प्रकरण की न्यायिक जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से कराने और आयोग को भंग कर नई भर्ती बोर्ड बनाने की मांग की है। साथ ही दोषी अधिकारियों और नकल माफिया पर कठोर कार्रवाई की बात कही गई है।
