लोक सभा चुनाव पर विचार विमर्श के लिए कांग्रेस की बैठक हल्द्वानी में
देहरादून, 8 अक्टूबर। आगामी लोक सभा चुनाव तथा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आदि मुद्दों पर विचार विमर्श के लिए प्रदेश कांग्रेस की एक जरूरी बैठक 10 अक्टूबर को हल्द्वानी में बुलाई गयी है। उससे पहले 9 अक्टूबर को हल्द्वानी में ही महानगर कांग्रेस का प्रदर्शन आयोजित किया गया है।
प्रदेश कॉंग्रेस के उपाध्यक्ष प्रशासन माथुरा दत्त जोशी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा 9 अक्टूबर को महानगर कांग्रेस कमेटी हल्द्वानी द्वारा अयोजित धरना प्रदर्शन में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि 10 अक्टूबर को जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक, 2022 के पार्टी प्रत्याशी, जिला/महानगर के प्रभारियों की एक आवश्यक बैठक उदयराज हिन्दू इण्टर कालेज मानपुर रोड़ काशीपुर के प्रेक्षाग्रह में बुलाई गई है। उक्त बैठक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में सम्पन्न होगी।
जोशी ने बताया कि बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, राज्य में महिलाओं अल्पसंख्को, दलितों एवं बेरोजगारों के साथ हो रहे अत्चाचार एवं राज्य व केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ, अंकिता हत्या काण्ड में वीआईपी कौन? पेपर लीक मामले की सीबीआई से कराये जाने, जैसे अनेक अहम मुद्दों पर विचार विमर्श किया जायेगा और संगठन को मजबूती प्रदान के लिए मा. अध्यक्ष जी द्वारा दिशा निर्देश दिये जायेंगे।
