अंकिता भंडारी मामले की CBI जांच व VIP खुलासे की मांग को लेकर गौचर में कांग्रेस का जुलूस
गौचर, 5 जनवरी (गुसाईं)। अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच और मामले में जुड़े वीआईपी का खुलासा किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में मुख्य बाजार में जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार सुबह लगभग 11 बजे पुलिस चौकी के पास एकत्र हुए और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के पहुंचने का इंतजार करने लगे। जैसे ही गोदियाल मौके पर पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने “गणेश गोदियाल ज़िंदाबाद” तथा “प्रदेश सरकार मुर्दाबाद” के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद जुलूस मुख्य बाजार से होते हुए बाजार के अंतिम छोर तक पहुंचा।
इस दौरान क्षेत्र ‘मामले की सीबीआई जांच करो’, ‘गट्टू-बट्टू कौन है? सरकार क्यों मौन है?’ और ‘अंकिता, हम शर्मिंदा हैं; तेरे कातिल जिंदा हैं’ जैसे नारों से गूंज उठा।
जुलूस में बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला, धराली के पूर्व विधायक जीतराम, जिलाध्यक्ष सुरेश डिमरी, पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, नगर अध्यक्ष जगदीश कनवासी, अजय किशोर भंडारी, पालिका सभासद गौरव कपूर, विनोद कनवासी, पूरण सिंह नेगी सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर मामले को दबा रही है तथा पीड़िता को न्याय दिलाने में नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने जल्द से जल्द सीबीआई जांच कराने और वीआईपी की भूमिका सार्वजनिक करने की मांग दोहराई।
