अंकिता भंडारी प्रकरण में न्याय की मांग को लेकर कांग्रेस का कैंडल मार्च

देहरादून, 27 दिसंबर। उत्तराखंड की दिवंगत बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय प्रक्रिया तेज करने की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने देहरादून में कैंडल मार्च निकाला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कांग्रेसजन प्रदेश पार्टी कार्यालय से घंटाघर तक मोमबत्तियाँ जलाकर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तथा निष्पक्ष जांच की मांग रखी।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि अंकिता प्रकरण को काफी समय बीत जाने के बाद भी मामले का अंतिम निष्कर्ष सामने नहीं आ पाया है, जिससे आम लोगों में न्याय प्रक्रिया को लेकर प्रश्न उठ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक बेहद संवेदनशील मामला है और सरकार को इस पर पूरी पारदर्शिता के साथ ठोस कदम उठाने चाहिए, ताकि पीड़ित परिवार का भरोसा बहाल हो सके।

गणेश गोदियाल ने कहा कि इस मामले से जुड़े तमाम तथ्यों की निष्पक्ष जांच आवश्यक है। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम तथा भाजपा विधायक रेणु बिष्ट की भूमिका पर उठ रहे सवालों की भी जांच कराए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि सभी आशंकाओं को दूर करने के लिए आवश्यकता पड़े तो मामले की जांच किसी उच्च स्तरीय एजेंसी से कराई जानी चाहिए।
कांग्रेस ने मांग की कि जांच प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और बिना किसी प्रभाव के हो, ताकि दोषियों को कानून के तहत कड़ी सजा मिल सके। गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और न्याय मिल जाने तक शांत नहीं बैठेगी।
उन्होंने कहा कि कैंडल मार्च का उद्देश्य किसी पर आरोप लगाना नहीं, बल्कि न्यायिक प्रक्रिया को गति देने और बेटियों की सुरक्षा के विषय में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना है।
