मंगलौर सीट भाजपा के हाथ से निकली, काजी की जीत, बदरीनाथ में भी कांग्रेस 3371मतों से आगे
देहरादून, 13 जुलाई।उप चुनाव में कांग्रेस उस मंगलोर सीट जीत ली है जबकि बद्रीनाथ प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला अपने प्रतिद्वन्द्वी भाजपा के राजेंद्र भंडारी से 3371 मतों से आगे चल रहे हैं.
उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव हुए थे। मंगलौर सीट पर बसपा विधायक के निधन के बाद से यह सीट खाली चल रही थी। जबकि बदरीनाथ सीट पर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। आज इन दोनों सीटों के परिणाम आएंगे।
10 राउंड पूरे, कांग्रेस की जीत
मंगलौर
कांग्रेस काजी मोहम्मद निजामुद्दीन 32710
भाजपा करतार सिंह भड़ाना 31261
बसपा उबैदुर रहमान 19552