क्षेत्रीय समाचारचुनाव

थराली नगर पंचायत अध्यक्ष पद कांग्रेस की सुनीता रावत ने जीता

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट –
थराली, 25 जनवरी। नगर पंचायत थराली के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस ने शानदार ने जीत दर्ज की उसने भाजपा प्रत्याशी को 544 मतों से हराया। जबकि पार्षदों के पदों पर दो पदों पर निर्दलीय एवं एक पद को भाजपा ने अपने पाले करने में सफलता हासिल कर ली।

नगर पंचायत थराली के लिए अध्यक्ष पद के त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेस ने रिकॉर्ड 544 वोटों से जीत हासिल की 23 जनवरी को मतदान हुआ था। यहां नगर के चार वार्डो में से देवराडा वार्ड ने ग्राम पंचायत में सम्मिलित करने की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार किया था वहीं नगर क्षेत्र के तीनों वार्डो को मिलाकर थराली सीट पर कुल 1421 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था।

शनिवार को मतगणना के बाद आये परिणामो में थराली नगर पंचायत की अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता रावत ने भाजपा प्रत्याशी सुमन देवी को रिकार्ड 544 वोटों से पराजित किया ,कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता रावत को कुल 905 वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी सुमन देवी को 361 मत प्राप्त हुए वहीं निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति देवी को 101 मत प्राप्त हुए।

नगर पंचायत थराली के भेटा वार्ड से सभासद पद पर कांग्रेस प्रत्याशी मोहनी देवी ने भाजपा प्रत्याशी विनीता रावत को 83 वोटों से परास्त किया यहां कांग्रेस को 217 वोट और भाजपा को 134 वोट प्राप्त हुए वहीं अपर बाजार वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी दिवाकर नेगी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी शौर्य प्रताप रावत को 96 वोट से पराजित किया इस वार्ड पर सभासद पद पर 3 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे जिनमे निर्दलीय प्रत्याशी दिवाकर नेगी को 241,कांग्रेस प्रत्याशी शौर्य प्रताप रावत को 145 एवं अन्य निर्दलीय प्रत्याशी इमरान सिद्दीकी को 95 वोट प्राप्त हुए।

वहीं थराली वार्ड में सभासद पद पर चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे यहां भाजपा प्रत्याशी मोहन पंत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी हरीश पंत को 122 वोटो से हराया यहां भाजपा प्रत्याशी मोहन पंत को 257 मत प्राप्त हुए वहीं निर्दलीय प्रत्याशी हरीश पंत को 135, निर्दलीय प्रत्याशी गिरीश चंदोला ने 86,निर्दलीय प्रत्याशी प्रेम वल्लभ ने 54 मत हासिल किए परिणामों घोषणा जिला मुख्यालय गोपेश्वर स्थिति जीजीआईसी के मतगणना केंद्र में लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता एवं रिटर्निंग ऑफिसर दिनेश मोहन गुप्ता व थराली के तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर दिगम्बर सिंह नेगी ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!