असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन
गौचर, 4 अगस्त (गुसाईं) । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चौकी प्रभारी को सौंपे ज्ञापन में गौचर मैदान में असामाजिक तत्वों द्वारा खुले में शराब पीने वालों पर सख्त कार्यवाही के साथ ही पार्किंगों से अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की है।
नगर अध्यक्ष सुनील पंवार के नेतृत्व में संदीप नेगी, शिवलाल भारती, अनिता चौहान,महाबीर नेगी,लक्ष्मण पटवाल, अर्जुन नेगी,एम एल राज, जगदीश कनवासी , मदनलाल टम्टा, संतोष कोहली,इंदू पंवार लीला रावत आदि ने पुलिस चौकी प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद बिल्जवाण को सौंपे ज्ञापन में कहा कि गौचर मैदान में असामाजिक तत्वों द्वारा खुले में शराब पीने के बाद कांच की बोतलें जहां तहां फेंकने व वाहन चालकों द्वारा बेवजह मैदान में वाहनों को दौड़ाए जाने से जहां गंदगी का वातावरण बना हुआ है वहीं लोगों खासकर बच्चों के साथ ही खेल प्रेमियों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस मामले में सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। इन लोगों का कहना है कि पालिका द्वारा ग्रेफ चौक पर निर्मित पार्किंग में जहां मकानों का मलवा फेंका जा रहा है वहीं अतिक्रमण किए जाने से वाहनों को खड़ा करने का संकट पैदा हो गया है। ऐसे लोगों पर कार्यवाही करने की मांग भी की गई है।