क्षेत्रीय समाचारराजनीति

कांग्रेसियों ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद को हटाने की मांग की

पोखरी, 24 फरबरी (राणा)। विधान सभा के बजट सत्र के दौरान संसदीय कार्य और वित्त मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल के पहाड़ियों को लेकर दिये गये बयान  तथा सदन में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के ब्यवहार का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया है ।

यहा एक प्रेस वार्ता मे एडवोकेट श्रवन सती, विधायक प्रतिनिधि धीरेन्द्र राणा सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधानसभा के बजट सत्र के दौरान संसदीय कार्य और वित्त मंत्री प्रेमचन्द्र का पहाड़ियों पर की गयी गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी निंदनीय है । जो पहाड़वासियों का सरासर अपमान है और जिसे स्वीकार नही किया जायेगा ।

कांग्रेसियों  ने  कहा कि  अपनी टिप्पणी पर  प्रेमचंद अग्रवाल पहाड़  की जनता से माफी मागें  और अपने पद से इस्तीफा दें  या मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उन्हें अपनी कैबिनेट से बर्खास्त करें । वरना पहाड की जनता 2027 के विधानसभा चुनावों मे भाजपा को इसका जबाब देगी ।

कांग्रेस नेताओं ने इस मामले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी के व्यवहार को भी खेद जनक बताया और कहा कि उन्होने  विधानसभा में कैबिनेट मत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल का बचाव किया लेकिन बद्रीनाथ के विधायक लखपत बुटोला के विरोध में इनका रवैया संवैधानिक पद की गरिमा के विरोध में रहा है । जबकि विधायक लखपत बुटोला ने वित्त मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल के पहाड़ियों के विरोध मे दिये गये बयान की सदन मे जमकर निदा की तथा डटकर विरोध किया गया जो काबिले तारीफ है ।

पत्रकार वार्ता मे एडवोकेट श्रवन सती, विधायक प्रतिनिधि धीरेन्द्र सिंह राणा, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शिशुपाल बर्तवाल, एडवोकेट देवेन्द्र राणा, मोहन लाल, नरेन्द्र विष्ट, तरुण विष्ट, कांग्रेस युवा मोर्चा के बद्रीनाथ विधान सभा के अध्यक्ष मयंक नेगी, जगदीश नेगी, विक्रम बासकडी,किशन लाल सहित तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!