Uncategorized

अंकिता भंडारी प्रकरण में न्याय की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

देहरादून, 3 जनवरी। अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस नेता रितेश छेत्री के नेतृत्व में कार्यकर्ता यमुना कॉलोनी चौराहे पर एकत्र हुए और प्रतीकात्मक रूप से राज्य सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी के आवास की ओर कूच कर शांतिपूर्ण तरीके से अपना ज्ञापन सौंपने का प्रयास किया।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि अंकिता हत्याकांड को लेकर जनता अब भी न्याय की अपेक्षा कर रही है और न्यायिक प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन को इस संवेदनशील प्रकरण में पूरी पारदर्शिता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि पीड़ित परिवार का भरोसा मजबूत हो सके।

युवा नेता रितेश छेत्री ने कहा कि इस मामले से जुड़े सभी तथ्यों को स्पष्ट रूप से सामने लाया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम के विभिन्न पहलुओं पर लोगों के मन में कई प्रश्न हैं, जिनका संतोषजनक जवाब मिलना चाहिए, ताकि न्यायिक प्रक्रिया पर विश्वास और मजबूत हो।
वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि विधानसभा और सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है कि ऐसे मामलों में जनता के समक्ष स्पष्ट जानकारी रखी जाए। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि न्यायालय में चल रही कार्यवाही निष्पक्ष ढंग से आगे बढ़े और दोषियों को कानून के अनुसार दंड मिले।
कांग्रेस नेता संजय शर्मा तथा पूर्व महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने भी कहा कि यह मामला राज्य की जनता की भावनाओं से जुड़ा है, इसलिए इसकी न्यायिक प्रक्रिया को जल्द से जल्द सुचारु रूप से आगे बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी न्याय की मांग को लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीके से उठाती रहेगी।
कार्यक्रम में गरिमा मेहरा दसौनी, संजय शर्मा, लाल चंद शर्मा, कोमल वोहरा, संगीता गुप्ता, जगदीश धीमान, राज कुमार जायसवाल, राम कुमार थपलियाल, दिनेश कौशल, प्रदीप जोशी, राम भगेल, प्रीतम सिंह आर्य, टीटू त्यागी, पीयूष जोशी, प्रियांशु गौड़ सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!