निकाय चुनाव से ठीक पहले गौचर के कांग्रेसियों ने समस्याओं को लेकर आंदोलन की ठानी
गौचर, 4 अगस्त (गुसाईं) । नगर कांग्रेस की बैठक में आगामी निकाय चुनाव पर विस्तार से चर्चा करते हुए जनता से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया।
नगर अध्यक्ष सुनील पंवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी निकाय चुनाव पर विस्तार से चर्चा करते हुए संगठन को मजबूत बनाने पर बल देते हुए कहा गया कि नगर पालिका के पिछले पांच सालों व उसके बाद भी जहां जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है वहीं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंचने से क्षेत्र की जनता को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वक्ताओं का कहना था कि क्षेत्र की जनता विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य व आने जाने के रास्तों की समस्या से जूझ रही है। इन लोगों का कहना था कि मुख्यमंत्री ने गौचर मैदान में खेल स्टेडियम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण व पालीटेक्निक में ट्रेंडों की घोषणा की थी लेकिन आजतक इन घोषणाओं पर अमल न होने की वजह से क्षेत्र की जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही है।
बैठक में गौचर हवाई पट्टी व रेललाइन के लिए भूमि अधिग्रहण से भूमिहीन या अल्प जमीन के भूमिधरों को गरीबी रेखा में शामिल करने की मांग भी की गई है। कहा गया कि हवाई पट्टी की चारदीवारी की ऊंचाई बढ़ाए जाने व सभी संभावित रास्तों को बंद कर दिए जाने से ग्रामीणों को आने जाने के लिए मीलों चक्कर काटना पड़ रहा है।
पट्टी के दोनों ओर रास्तों का निर्माण किए जाने की मांग भी की गई। निर्णय लिया गया कि शीघ्र एक वृहद बैठक बुलाकर आंदोलन की रुपरेखा तैयार की जाएगी। इस अवसर पर नगर पालिका द्वारा ठेकेदारों द्वारा किए गए निर्माण कार्यों का भुगतान न किए जाने पर उनके द्वारा चलाए जाने वाले आंदोलन को समर्थन देने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में संदीप नेगी, दर्शन चौहान, जीतसिंह बिष्ट, लक्ष्मण पटवाल, सुरेंद्र शाह, लीला रावत, अर्जुन नेगी, विक्रम नेगी, महेश चंद्र, हरीश नयाल, शिवलाल भारती, विजया गुसाईं, ताजबर कनवासी, जगदीश कनवासी,महाबीर नेगी, गजपाल नेगी,मंजू खत्री,भजनी बिष्ट, अनीता चौहान, इंदू पंवार, विजयराज,एम एल राज आदि ने विचार व्यक्त किए।