क्षेत्रीय समाचार

गौचर नगरपालिका क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कांग्रेसी 17 से शुरू करेंगे आंदोलन

 

गौचर, 9 अगस्त (गुसाईं) ।नगर कांग्रेस की बैठक में पालिका क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए मांगें न माने जाने की दशा में 17 अगस्त से क्रमिक अनशन शुरू करने का निर्णय लिया गया।

नगर अध्यक्ष सुनील पंवार की अध्यक्षता व जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी की देखरेख में संपन्न हुई बैठक में कहा गया कि गौचर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का आजतक उच्चीकरण न होने से यह स्वास्थ्य केंद्र मात्र रेफर सेंटर बनकर रह गया है। हवाई पट्टी की चारदीवारी बन जाने से लोगों को आने जाने का गंभीर संकट पैदा हो गया है।

हवाई पट्टी के पानी की निकासी न होने से कई क्षेत्रों को बरसात के दिनों में खतरा बना रहता है। क्षेत्र में जहां विद्युत आपूर्ति पूरी तरह लड़खड़ा गई है वहीं गंदे पेयजल से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर क्षेत्र में पार्किंग की जटिल समस्या बनी हुई है। हवाई पट्टी के लिए जमीन अधिग्रहण करते किए गए वायदे के अनुसार कालिंका मंदिर के सामने भूमिगत रास्ता आजतक नहीं बनाया जा सका है। इससे लोगों को मीलों चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों की एक मात्र आजीविका का जरिया पनाई व भटनगर की जमीन पर हवाई पट्टी व रेललाइन बन जाने से क्षेत्र का कास्तकार भूमिहीन की श्रेणी में आ गया लेकिन उनको गरीबी रेखा में शामिल नहीं किया जा रहा है। बंदरों व लंगूरों ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। शिक्षण संस्थानों में अध्यापकों की कमी के कारण शिक्षण व्यवस्था चौपट हो गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाई गई नाली क्षेत्र वासियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं। नशे का कारोबार चरम पर पहुंच गया है।

बैठक में निर्णय लिया गया कि इन समस्याओं के निराकरण के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पुनः ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। एक सप्ताह के भीतर समस्याओं का समाधान न होने की दशा में 17 अगस्त से क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। तय किया गया कि 15 अगस्त को आंदोलन की रुपरेखा तैयार की जाएगी।

बैठक में मनोज नेगी, संदीप नेगी,अर्जुन नेगी,महाबीर नेगी, अजय किशोर भंडारी, जीतसिंह बिष्ट,लक्ष्मण पटवाल, सुनील शाह, मनीष कोहली, दर्शन चौहान, सुरेंद्र सिंह बिष्ट,ताजबर कनवासी, विजयराज, पूरण सिंह,एम एल राज, विनोद कुमार, रघुनाथ बिष्ट, उमराव सिंह नेगी, विजया गुसाईं, उपासना बिष्ट, मुन्नी बिष्ट, अनीता चौहान, अनिता पाल,बच्चीलाल, शिवलाल भारती आदि ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!