चांदनीखाल-रडुवा-काण्डई-चंद्रशिला-रैसू सड़क निर्माण कार्य शुरू, ग्रामीणों में खुशी की लहर
पोखरी (चमोली), 21 जून (राणा)। विकासखंड पोखरी की बहुप्रतीक्षित चांदनीखाल-रडुवा-काण्डई-चंद्रशिला-रैसू सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ शुक्रवार शाम भूमि पूजन के साथ कर दिया गया। इस महत्वपूर्ण सड़क की शुरुआत से क्षेत्र के ग्रामीणों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
करीब 11 किमी लंबी इस सड़क को वर्ष 2014-15 में तत्कालीन विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी के प्रयासों से प्रशासनिक स्वीकृति मिली थी। इसके बाद वर्ष 2023 में वित्तीय स्वीकृति मिलने पर लोक निर्माण विभाग, पोखरी ने निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी किया।
शुक्रवार को सड़क संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश रडवाल की अध्यक्षता में भारी संख्या में ग्रामीण भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत ठेकेदार की जेसीबी मशीन ने सड़क कटिंग का कार्य शुरू किया, जिसे देखकर ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने एक-दूसरे को बधाइयाँ दीं।
सड़क के निर्माण से रडुवा और काण्डई चंद्रशिला सहित आसपास की ग्रामसभाओं को सड़क से जोड़ने का सपना अब साकार होता दिख रहा है। वर्षों से इस मार्ग के लिए संघर्ष कर रहे लोगों के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन रहा।
मौके पर उपस्थित प्रमुख लोग:
दिनेश रडवाल (अध्यक्ष, सड़क संघर्ष समिति), इंद्रप्रकाश रडवाल, तेजराम भट्ट, गजेन्द्र सिंह नेगी, जगदीश नेगी, प्रदीप बर्तवाल (निवर्तमान प्रधान), सज्जन बर्तवाल, देवेन्द्र वर्तवाल, जगमोहन बर्तवाल, सुबेदार तेजपाल सिंह बर्तवाल, मोहन सिंह बर्तवाल, सूरत बर्तवाल, संदीप बर्तवाल, रोशन रडवाल, छोटिया रडवाल, आशीष, पूर्व प्रधान रजना बर्तवाल, यशवंत बर्तवाल, जनार्दन भट्ट, सुखदेव बर्तवाल, दशरथ बर्तवाल, शंकर सिंह बर्तवाल, ब्रिजेश रडवाल, जवरी, सोहन बर्तलाल, महावीर बर्तवाल, राजकिशोर नेगी, रेखा देवी, मनोज रडवाल, जयलाल आदि।