पिंडर घाटी के ठेकेदार जारी रखेंगे सरकारी निविदाओं का वहिष्कार
-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 7 अक्टूबर । पिण्डर वैली कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी 15 सूत्रीय मांगों के संबंध में शासनादेश जारी नही होने तक सरकारी विभागों की निविदाओं का बहिष्कार जारी रखने का ऐलान किया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश रावत ने बताया कि पिछले लंबे समय से प्रदेश भर में ठेकेदार देवभूमि ठेकेदार कल्याण समिति उत्तराखंड अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलित है, इसके तहत सरकारी निविदाओं का बहिष्कार किया जा रहा है।
विगत दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर 4 अक्टूबर को सचिव मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल आयुक्त डॉ.विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में समिति के साथ हालांकि एक बैठक हुई जिसमें तमाम मुद्दों पर सहमति तो बनी हैं, किंतु अभी तक मांगों पर शासनादेश जारी नही हुए हैं।ऐसी स्थिति में जबतक मांगों के संबंध में शासनादेश जारी नही हो जातें हैं, आंदोलन के तहत सरकारी विभागों के द्वारा आमंत्रित निविदाओं का बहिष्कार जारी रहेगा।
ठेकेदार संघ के निविदाओं के बहिष्कार जारी रखने के चलते केंद्रीय अंशदान वाली निर्माण योजनाओं, राज्य योजना, जिला योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत होने वाले निर्माण कार्यों पर विपरीत प्रभाव पड़ने की संभावना बढ़ गई हैं।