क्षेत्रीय समाचार

थराली ठेकेदार संगठन हुआ दोफाड़ , एक गुट प्रभारी अभियंता के समर्थन में हुआ खड़ा

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 6 अगस्त। ठेकेदार संगठन थराली देवाल से जुड़े ठेकेदारों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने 7 अगस्त से कुछ ठेकेदारों के द्वारा सिंचाई खंड थराली में स्थाई अधिशासी अभियंता की नियुक्ति एवं पिछले 3 सालों के दौरान इस डीविजन की एसआईटी जांच की मांग को लेकर प्रस्तावित धरना प्रदर्शन के खिलाफ उप जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में प्रस्तावित आंदोलन को पूर्वाग्रह से ग्रसित बताते हुए आंदोलन का विरोध किया।

थराली में ठेकेदारों एवं जनप्रतिनिधियों की आयोजित एक बैठक में सिंचाई खंड थराली को लेकर उपजे विवाद में जनप्रतिनिधि एवं ठेकेदार दो धड़ों में बंटते दिख रहे हैं। जहां एक धड़ा 7 अगस्त से स्थाई ईई की नियुक्ति एवं तीन सालों की एसआईटी जांच की मांग करते आ रहा है वही दूसरा धड़ा प्रभारी ईई राजकुमार के समर्थन में खुलकर सामने आ रहा है,वह प्रभारी ईई के कार्यों की जमकर सराहना कर रहा है।

ईई के समर्थन में बैठक के बाद बकाया तहसील कार्यालय थराली के माध्यम से जिलाधिकारी को एक संयुक्त हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भेजा गया है। जिसमें सिंचाई खंड पर लगायें जा रहें आरोपों को पूर्वाग्रह से ग्रस्ति एवं निजी स्वार्थों के चलते आंदोलन छेड़ने की बात कही है।

इस ज्ञापन पर यशपाल नेगी ब्लॉक प्रमुख नारायणबगड़ ,कविता नेगी ब्लॉक प्रमुख थराली, कुशलानंद सती ज्येष्ठ प्रमुख नारायणबगड़,राजेन्द्र सिंह कनिष्ठ प्रमुख थराली , ठेकेदार नैन सिंह खतरी,जितेंद्र रावत,रमेश जोशी,खिलाप बिष्ट,उमेश पुरोहित,गजेंद्र रावत,तेजपाल सिंह ,प्रताप राम,कमलेश चंदोला,सूरज शाह,नरेंद्र बुटोला,लक्ष्मण सिंह आदि के हस्ताक्षर मौजूद हैं।
——–
ठेकेदार संघ थराली के अध्यक्ष दिनेश रावत ने कहा कि सिंचाई विभाग के खिलाफ एवं समर्थन में दिए गए एवं दिए जा रहे ज्ञापनों से थराली ठेकेदार संघ का कोई लेना-देना नही है आगामी 9 अगस्त को पुनः एक बैठक बुलाई गई है जिसमें अग्रिम रणनीति तय की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!