उत्तराखंड के विवादित मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा : मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को भेजा इस्तीफा
देहरादून, 16 मार्च।कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर मंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंपा, जिसे।मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को अग्रसारित कर दिया। अग्रवाल का इस्तीफा आज सायं किसी भी वक्त मंजूर होने की संभावना है। अग्रवाल के खिलाफ प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में भरी आक्रोश व्याप्त था, जिसकी आंच सरकार और भाजपा तक आ रही थी। समझा जाता है कि प्रेम चंद से इस्तीफा पार्टी हाई कमांड के निर्देश पर मांगा गया है।
मुख्य मंत्री द्वारा अग्रवाल का इतीफा राज्यपाल को भेजे जाने की प्रतीक्षा की जा रही है । चुंकि प्रेमचंद के कारण धामी सरकार और भाजपा की छवि खराब हो रही थी, इसलिए उनसे इस्तीफा लिया जाना आवश्यंभावी माना जा रहा था। इस्तीफा सौंपते समय अग्रवाल का चेहरा काफी तम तमाया नजर आ रहा है
गौरतलब है कि प्रेमचंद अग्रवाल काफी पहले से विवादों में रहे हैं। विधानसभा में पहाड़ियों को ‘साले’ कह कर पुकारने के अलावा ऋषिकेश में एक युवक के साथ मार पीट का उनका वीडियो भी वायरल हुआ था। प्रेमचंद के इतीफे के बाद अब धामी मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चाएं शुरू हो गयी हैं ।