गोपेश्वर में सहकारिता मेला हुआ शुरू, लेकिन विभागीय मंत्री नहीं पहुंच पाए, थराली विधायक टम्टा ने किया उदघाटन
22 विभागों और 19 स्वयं सहायता समूहों ने लगाए स्टॉल
गोपेश्वर, 25 नवंबर ( एम एस गुसाईं) । अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अंतर्गत जिला प्रशासन, सहकारिता विभाग और चमोली जिला सहकारी बैंक द्वारा सोमवार को यहां पुलिस लाइन मैदान में सहकारिता मेले का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हो गया। मेले का शुभारंभ थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने दीप प्रज्वलित कर किया। मेले का उदघाटन सहकारिता मंत्री डॉ. धनसिंह रावत को करना था किंतु अपरिहार्य कारणों से वे गोपेश्वर नहीं पहुंच पाए। डा. धन सिंह रावत ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया।
सहकारिता मेले में विभिन्न विभागों और स्वयं सहायता समूहों की ओर से स्टॉल लगाए गए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संदेश को भी प्रसारित किया गया। मुख्यमंत्री के वर्चुअल संबोधन के बाद देर तक तालियां बजती रहीं।

सहकारिता मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य में सहकारिता के संकल्प को मजबूत करने के लिए सहकारिता मेलों का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में यह मेले कारगर सिद्ध होंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान तक राज्य में छह स्थानों पर आयोजित सहकारी मेलों के माध्यम से एक लाख से अधिक लोग सीधा लाभ ले चुके हैं। सहकारिता मेले संस्कृति संरक्षण और प्रगति के साझा प्रयास हैं। उन्होंने राज्य में सहकारिता क्षेत्र में महिलाओं के बढते प्रतिनिधित्व पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सहकारी समितियों और अन्य पदों पर महिलाओं की उपस्थिति बढी है। वहीं चमोली जिला सहकारी बैंक की ओर ऋण आवंटन और ऋण जमा करने को लेकर बेहतर कार्य किया जा रहा है। इससे बैंक की आय में भी वृद्धि हुई है। चमोली जिला सहकारी बैंक की ओर से जनपद में जल्द तीन नवीन शाखा का संचालन शुरू किया जाएगा।

थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में केंद्र और राज्य सरकार सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लघु और कुटीर उद्योगों को मजबूत करने का काम कर रही हैं। सहकारिता विभाग की ओर से ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण उपलब्ध करवाकर आर्थिक मजबूत प्रदान की जा रही है। सहकारिता मेले के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध करने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही मेले में विभागीय स्टॉलों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डा. अभिषेक त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप रावत, चमोली जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र रावत ने अतिथियों का स्वागत किया। मेलेे में 22 विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। वहीं 15 स्वयं सहायता समूहों व स्वायत सहकारिताओं की ओर से स्थानीय उत्पादों के विपणन के लिए स्टॉल लगाए गए हैं। मेले के शुभारम्भ के मौके पर चमोली जिला सहकारी बैंक की ओर से मुर्गी पालन, कृषि और दुग्ध व्यवसाय करने के इच्छुक 19 लाभार्थियों को 21 लाख रुपए के ऋण के चेक भी वितरित किए गए। इस दौरान यहां चमोली जिला सहकारी बैंक की ओर से भारत दर्शन ऋण योजना और मातृशक्ति सशक्तिकरण ऋण योजना का शुभारंभ भी किया गया.
इस मौके पर राज्य मंत्री रामचंद्र गौड़, हरक सिंह, बलबीर घुनियाल, ब्लॉक प्रमुख बिनीता देवी, परियोजना निदेशक आनंद सिंह भाकुनी, सहकारिता के एआर बैशाख सिंह राणा, चमोली जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक सूर्य प्रकाश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल, महामंत्री अरुण मैठाणी, पूर्व पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, डा. हिमानी वैष्णव, पूर्व भेषज संघ अध्यक्ष सतेंद्र असवाल, रघुवीर बिष्ट, डीपी पुरोहित, विक्रम बर्त्वाल, संजय कुमार, दीपक भट्ट, राजेंद्र ममगांई, वीेरेंद्र असवाल, विनोद कनवासी, मनोज भंडारी, कुलदीप वर्मा, प्रकाश बर्त्वाल आदि मौजूद थे। मेले में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची हुई थी। खचाखच भरे मेला परिसर में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार क्रांति भट्ट और मेला कमेटी के सदस्य उमाशंकर बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया।
